Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरCyber Fraud in Deoghar 1 3 Lakh Scammed in Three Cases

छात्र समेत 3 लोगों से 1.3 लाख रुपए की ठगी, शिकायत

देवघर में साइबर ठगी के तीन मामलों में कुल 1.3 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। प्रभु कुमार के क्रेडिट कार्ड से 91 हजार रुपए, राजेंद्र मंडल से 19,800 रुपए और एक 12वीं कक्षा के छात्र के खाते से...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरThu, 19 Sep 2024 07:53 PM
share Share

देवघर, प्रतिनिधि साइबर थाना में गुरुवार को तीन अलग-अलग मामलों में कुल 1.3 लाख रुपए की ठगी की शिकायत दर्ज करायी गई है। जसीडीह थाना क्षेत्र के मसनजोरा गांव निवासी प्रभु कुमार ने बताया है कि क्रेडिट कार्ड अपग्रेड करने के लिए फोन आया। खुद को क्रेडिट कार्ड अधिकारी बताने वाले ने सभी जरूरी जानकारी प्राप्त कर उसके क्रेडिट कार्ड से 91 हजार रुपए की खरीदारी कर ली। जब उसने अपने मोबाइल पर मैसेज देखा, तब ठगी की जानकारी हुई। वहीं सरैयाहाट थाना क्षेत्र के चोरडीहा गांव निवासी राजेंद्र मंडल ने शिकायत में बताया है कि अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर दुकान से सामान लेने की बात कही। झांसा देकर, आरोपी ने उसके मोबाइल रुपए ट्रांजेक्शन ऐप के माध्यम से 19,800 रुपए ट्रांसफर करा लिए। इसके अलावा रिखिया थाना क्षेत्र के मलहारा गांव निवासी 12वीं कक्षा के छात्र के खाते से 22,000 रुपए की अवैध निकासी कर ली गई। पीड़ित छात्र ने बताया कि उसे इस बारे में किसी प्रकार का मोबाइल मैसेज प्राप्त नहीं हुआ। जब उसने बाजार में कुछ सामान खरीदने के लिए अपने मोबाइल से भुगतान किया, तो पता चला कि खाते का बैलेंस पूरी तरह खाली हो चुका है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में जाकर पता करने पर जानकारी मिली कि उसके पैसे साइबर फ्रॉड के माध्यम से निकाले गए हैं। तीनों मामलों की शिकायत साइबर थाना में दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामलों की जांच में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें