Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsCrude Oil Theft Case Registered by Indian Oil Corporation in Deoghar

पीआईआई फिटिंग के बाद पाईप में छेद कर चोरी

देवघर में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के पाइप लाइन प्रबंधक प्रीतम कुजूर ने क्रूड ऑयल चोरी के मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। 19 जनवरी को पाइपलाइन में दबाव में गिरावट मिली थी, जिसके बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 21 Jan 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
पीआईआई फिटिंग के बाद पाईप में छेद कर चोरी

देवघर, प्रतिनिधि। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पाइप लाइन प्रबंधक प्रीतम कुजूर ने क्रूड ऑयल चोरी मामले में सोमवार को अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है। दिए गए आवेदन में जिक्र है कि 19 जनवरी की मध्य रात्रि 12:10 बजे बोलपुर बरौनी क्रूड ऑयल पाइप लाइन के दबाव में गिरावट पाई गई थी। उसके बाद, 20 जनवरी की सुबह 9 बजे पेट्रोलिंग पार्टी को सुरक्षा गार्ड द्वारा निरीक्षण के लिए भेजा गया। निरीक्षण के दौरान, बोलपुर बरौनी पाइपलाइन सेक्शन के 18 पीएच बीपील से 346 किलोमीटर दूर झारखंडी गांव के पास, कुंडा थाना क्षेत्र में क्रूड ऑयल का रीसाव देखा गया। उसके बाद, कार्ट टीम और पाइपलाइन रख-रखाव कर्मी मौके पर पहुंचे और वहां गोल आकार का गड्ढा पाया, जो क्रूड ऑयल से भरा था। गड्ढे के किनारे मिट्टी से भरी प्लास्टिक बोरी रखी हुई थी, जिससे चोरी की आशंका और भी मजबूत हुई। 9:30 बजे सुबह कुंडा थाना प्रभारी को सूचित किया गया। पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि पाइपलाइन में किसी अपराधी समूह द्वारा पीआईआई (पाइपलाइन इंटरफेस इंस्टॉलेशन) फिटिंग करके पाइप में छेद किया गया था। उसके माध्यम से क्रूड ऑयल चोरी की जा रही थी। पुलिस ने घटनास्थल से 18 इंच का क्लिप और 2 नंबर का बल्ब फिटिंग बरामद किया, जिससे चोरी की जा रही थी। पाइपलाइन की सुरक्षा में हुई इस गंभीर चूक को लेकर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और पुलिस विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने सभी सामानों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की शिनाख्त कर पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें