देवीपुर : दो दिनों की बारिश से लगातार बिजली गुल, ग्रामीणों को परेशानी
देवीपुर में लगातार दो दिनों से बारिश के कारण बिजली गुल है, जिससे ग्रामीण परेशान हैं। त्योहार के मद्देनजर रात में बिजली बहाल करना जरूरी है। जर्जर तारों और कम मिस्त्री की वजह से बिजली ठीक करने में...
देवीपुर प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के कारण दो दिनों से लगातार बिजली गुल है। इससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि त्योहार को देखते हुए रात्रि में बिजली बहाल होना आवश्यक है। दुर्गा पूजा के नजदीक चोरों का आतंक ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ जाता है। बिजली लगातार गुल रहने से चोरों की भी चांदी हो जाती है। इस बाबत विद्युत कर्मियों ने बताया कि बिजली ठीक करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। काफी जर्जर तार हो जाने से हल्की हवा और बारिश में भयंकर फॉल्ट हो जाता हैं। मिस्त्री की कम उपलब्धता की स्थिति में ससमय बिजली बहाल नहीं हो पा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।