Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरConflict Erupts Between JMM Supporters in Sarath Allegations of Assault and Robbery

चुन्ना समर्थक ने भूपेन समर्थकों के विरूद्ध दी थाने में शिकायत

सोमवार को सारठ विधानसभा क्षेत्र में झामुमो प्रत्याशी भूपेन सिंह और पूर्व विधायक चुन्ना सिंह के समर्थकों के बीच झड़प हुई। चुन्ना के समर्थक मोहन राय ने भूपेन के समर्थक सोनू पाठक पर मारपीट और छिनतई की...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरThu, 26 Sep 2024 01:20 AM
share Share

सारठ प्रतिनिधि सोमवार को सारठ विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी परिमल सिंह उर्फ भूपेन सिंह व सारठ के पूर्व विधायक उदयशंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह समर्थकों के बीच झड़प को बुधवार को चुन्ना समर्थक ने भी थाने में शिकायत दी है। चुन्ना समर्थक मोहन राय ने भूपेन समर्थक सोनू पाठक व अन्य के विरुद्ध मारपीट व छिनतई की लीखित शिकायत थाने में दी है। दी गयी शिकायत में जिक्र किया गया है कि सोमवार को मोहन राय, रूपेश सिंह, राकेश राय, विधान सिंह आदि साथियों के साथ स्कॉर्पियो से देवघर जा रहे थे। रास्ते में एक होटल में चाय पीने रुके थे। उसी दौरान सोनू पाठक अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गाली-ग्लौज करने लगा। विरोध करने पर होटल में रखा हसुआ उठाकर राकेश की तरफ दौड़ा। उसके बाद सभी आरोपियों ने मिलकर मोहन राय की जेब से 3700 रुपए निकाल लिया। उसके बाद सोनू पाठक का उग्र रूप देखकर सभी लोगों ने मिलकर सोनू पाठक को उठाकर सारठ चौक ले गए जहां, पहले से मौजूद पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह के समक्ष सोनू पाठक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। बताया कि सोनू पाठक पर पूर्व में भी रंगदारी समेत आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन में जुटी है। बताते चलें कि इस मामले को लेकर मंगलवार को ही भूपेन सिंह समर्थक सोनू पाठक के बयान पर चुन्ना सिंह के समर्थकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें