भाजपा सरकार बनी तो हर पर्व में दो सिलेंडर गैस मुफ्त
- राज्य में रिक्त पड़े 2.87 लाख पदों को भरने की प्रक्रिया पहले कैबिनेट से ही - राज्य में रिक्त पड़े 2.87 लाख पदों को भरने की प्रक्रिया पहले कैबिनेट से
देवघर कार्यालय संवाददाता सोमवार को केकेएन स्टेडियम में देवघर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी नारायण दास की नामांकन रैली सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अतिथि नहीं बल्कि मामा की हैसियत से वादा करता हूं कि झारखंड में भाजपा सरकार बनी तो हर माह की 11 तारीख को बहन-बेटियों को 2100 देने का काम किया जाएगा। सभा में भाजपा प्रत्याशी नारायण दास को विजय बनाने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा सरकार बनी तो महिला सम्मान के तहत हर पर्व में दो गैस सिलेंडर मुफ्त देने का काम किया जाएगा। भाजपा गैस सिलेंडर भी सस्ता देगी। हर माह पांच सौ गैस सिलेंडर में देने का काम करेंगे। कहा, हेमंत सरकार झूठ की बुनियादों पर बनी है। सरकार हर साल 5 लाख बेरोजगारों को नौकरी देने का वादा कर आई थी, लेकिन पूरा नहीं कर सकी। वोट बैंक की राजनीति में उत्पाद सिपाही की दौड़ कर दी और राज्य के 19 बच्चों को वर्दी तो नहीं कफन देने का काम हेमंत सोरेन सरकार ने किया। इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम राज्य की जनता करेगी। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी की सरकार बनते ही राज्य में रिक्त पड़े 2.87 लाख पदों को भरने की प्रक्रिया पहले कैबिनेट से ही शुरू कर दी जाएगी। शिक्षित बेरोजगारों को दो हजार रुपए प्रत्येक माह देने का काम किया जाएगा। भाजपा के पांच प्राण हैं, जिसे सरकार बनते ही पूरा किया जाएगा। हेमंत सोरेन सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को शरण देने का काम कर रही है, भाजपा सरकार बनी तो चुन-चुनकर बाहर निकलने का काम करेंगे। झारखंड की तस्वीर और तकदीर बदलने का काम भाजपा सरकार करेगी।
मां-बहन को ठगने व सास-बहू को लड़ाने वाली मंईयां योजना : डॉ. रवींद्र राय
भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रवींद्र राय ने देवघर विधानसभा की जनता से कहा कि जिस प्रकार दो बार नारायण दास को विजय दिलायी इस बार भी भारी मतों से एनडीए प्रत्याशी को विजयी बनाएं। अब समय आ गया है झारखंड से इस सरकार को उखाड़ फेंकने का जिस प्रकार झारखंड सरकार मंईयां योजना के नाम पर मां- बहन को ठगने व सास-बहू को लड़ाने वाली योजना है। जब से झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनी तब से झारखंड में कुछ विकास नहीं हुआ। खाली घोटाला ही घोटाला हुआ। युवाओं व महिलाओं को ठगने का काम हुआ। जिस उद्देश्य से यह सरकार सत्ता में आई थी, एक भी वादा पूरा नहीं कर सकी। कहा कि पूर्व सरकार द्वारा किए गए कार्यों का नाम बदल काम करने का कार्य किया। देवघर विधानसभा की जनता से यही कहने आया कि अपने प्रत्याशी नारायण दास को कमल फूल छाप पर वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाएं।
लगातार तीसरी बार जनता दें आशीर्वाद : नारायण
विधायक प्रत्याशी नारायण दास ने कहा कि आप सभी जिस प्रकार मुझपर विश्वास कर दो बार विधायक बनाया आशीर्वाद दिया, आपके आशीर्वाद से फिर देवघर विधानसभा का प्रत्याशी बनाया गया है। इस बार फिर मुझे आप लोग आशीर्वाद दें और जिताने का काम करें, मैं आपका भाई, बेटा व सेवक हूं। आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। सभी कार्यकर्ता, जनता की बदौलत पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। विधायक नारायण दास ने बाबा वैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद प्रत्याशी के रूप में अनुमंडल कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया और वहां से निकालकर वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए जनता के साथ देवघर स्टेडियम पहुंचे। कार्यकर्ता व जनता से जीत का आशीर्वाद लिया।
कौन-कौन रहे उपस्थित : नामांकन व जनसभा में प्रवासी प्रभारी बिहार के विधायक सचेतक आलोक रंजन झा, बिहार भाजपा नेता विकास कुमार आजसू के ध्रुव साह, महेश राय, राजा साहनी, जनता दल यूनाइटेड के सतीश कुमार, लोजपा ऋतुराज, आदर्श लक्ष्य कुमार, गौरव, लालमनी झा, संतोष उपाध्याय, अधीर चंद्र भैया, रीता चौरसिया, नवल राय, कन्हैया झा, चंद्रशेखर खवाड़े, सचिन सुल्तानिया, धनंजय तिवारी, विजया सिंह, सुलोचना देवी, राजीव सिंह, अमृत मिश्रा, भूषण सोनी, विनय चंद्रवंशी, उमाशंकर प्रजापति, अंश देव राजपूत, धनंजय खवाड़े, मिथिलेश सिन्हा, ईश्वर राय, संजय राय, जयप्रकाश सिंह, अशोक यादव, राजेश मंडल, रूपा केसरी, सौरभ सुमन, संतोष मुर्मू, आशीष दुबे, दशरथ दास, जगन्नाथ यादव, चंद्रमौलेश्वर यादव, प्रेम राय, अशोक राय, बुधन यादव, अजीत अग्रहरी, सौरभ कश्यप, बबलू पासवान, तुफान महथा, निशा सिंह, दिलीप सिंह, ममता गुप्ता, अलका सोनी व भाजपा व एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ता व देवघर विधानसभा की जनता उपस्थित थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।