Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरBike Theft Incident During Ganesh Puja in Sarath Raises Concerns Over Rising Crime

पूजा पंडाल के सामने से बाइक चोरी

सारठ में गणेश पूजा के दौरान एक बाइक चोरी हो गई। ओझाडीह गण्डा के नरेश पंडित ने बताया कि वह अपने बच्चे के साथ दर्शन करने गए थे, और लौटने पर बाइक गायब मिली। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई शुरू की है, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 9 Sep 2024 03:09 PM
share Share

सारठ,प्रतिनिधि। सारठ देवघर मुख्य सड़क पर सारठ वर्मा टोला में जागृति मंच द्वारा आयोजित गणेश पूजा पंडाल के सामने से बाइक चोरी हो गई। घटना के सम्बंध में पीड़ित ओझाडीह गण्डा निवासी नरेश पंडित ने बताया कि जेएच 15आर 1520 नम्बर की काले रंग की हीरो स्प्लेंडर बाइक से अपने बच्चे को लेकर गणेशजी का दर्शन करने गए थे। महज कुछ मिनट बाद वापस आने के बाद बाइक वहां से गायब पाया। आसपास के क्षेत्रों में काफी खोजबीन करने के बावजूद भी कुछ पता नहीं चलने के बाद थाने में लीखित शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई करते हुए बाइक को बरामद करने की मांग किया। पुलिस मिली शिकायत के आधार पर रात से बाइक की खोजबीन करते हुए मामले की छानबीन में जुटी हुई है। बताते चलें कि सारठ में बाइक चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते चार दिनों में थाना क्षेत्र के फुलचुवां , समलापुर एवं सारठ से तीन बाइक की चोरी हो चुकी है। परंतु पुलिस द्वारा एक भी मामले में कोई खास कार्रवाई नहीं की जा सकी है। वहीं पूर्व में भी थाना क्षेत्र में दर्जनों बाइक की चोरी हो चुकी है। परंतु पुलिस द्वारा आजतक एक भी मामले का उद्भेदन नहीं किया जा सका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें