30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक विनायक आर्ट गैलरी में एग्जीबिशन एवं ड्राइंग प्रतियोगिता
देवघर में 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक विनायक आर्ट गैलरी में 'रंग नृत्य' नामक कला प्रदर्शनी और ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसमें 15 से 40 वर्ष के युवक-युवतियों का भाग लेना अनिवार्य है। प्रतियोगिता...
देवघर,प्रतिनिधि। विनायक आर्ट गैलरी देवघर में 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक एग्जीबिशन एवं ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। इस बात की जानकारी देते हुए आयोजक मार्कण्डेय जजवाड़े ने कहा कि एग्जीबिशन एवं ड्राइंग प्रतियोगिता में शहर के 15 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के युवक एवं युवतियां शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह एग्जीबिशन एवं ड्राइंग प्रतियोगिता 30 सितंबर से लेकर 5 अक्टूबर तक चलने वाली है। इस कला प्रदर्शनी का नाम रंग नृत्य दिया गया है और यह कार्यक्रम पतंजलि शोरूम बिलासी टाउन बी. देवघर के सामने विनायक आर्ट गैलरी में आयोजित होगी। जो भी युवक और युवतियां इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक हैं, वे इस एग्जीबिशन एवं ड्राइंग प्रतियोगिता में आकर भाग ले सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता के दौरान देवघर के मार्कण्डेय जजवाड़े द्वारा स्थापित विनायक आर्ट गैलरी में कलाकार अपने-अपने कला की प्रदर्शनी लगाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।