एडवांस योग प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने योग शिक्षक रवाना
देवघर में, पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में स्वामी रामदेव के नेतृत्व में पांच दिवसीय एडवांस योग प्रशिक्षण शिविर 15 सितंबर से शुरू होगा। योग शिक्षक शंभू कुमार, मनोज कुमार और संजीव कुमार जसीडीह स्टेशन से...
देवघर, प्रतिनिधि। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में स्वामी रामदेव के सानिध्य में पांच दिवसीय एडवांस योग प्रशिक्षण शिविर 15 सितंबर से शुरू हो रहा है। जिसमें भाग लेने के लिए भारत स्वाभिमान न्यास के संरक्षक संजय मालवीय एवं जिलाध्यक्ष अनुज कुमार त्यागी के मार्गदर्शन में देवघर से योग शिक्षक शंभू कुमार बरनवाल, योग शिक्षक मनोज कुमार ,योग शिक्षक संजीव कुमार सिंह जसीडीह स्टेशन से हरिद्वार के लिए रवाना हुए। इस संबंध में जिला मीडिया प्रभारी सुमित सौरव ने बताया कि 15 से 19 सितंबर तक पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में एडवांस योग प्रशिक्षण शिविर होगा। जिसमें देवघर समेत देश भर के कर्मठ योग शिक्षक शामिल होंगे। इस अवसर पर मुकेश कुमार, सुनील केसरी सहित अन्य ने एडवांस प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले योग शिक्षक को अंग वस्त्र प्रदान कर एवं मिठाई खिलाकर हरिद्वार के लिए रवाना करते हुए मंगलमय यात्रा की कामना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।