Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरAdivasi Laborer from Sarath Dies in Bangalore Family Faces Hardship

सारठ : पहाड़पुर के आदिवासी मजदूर की बैंगलोर में मौत

सारठ थानांतर्गत पथरड्डा ओपी के पहाड़पुर गांव निवासी 45 वर्षीय आदिवासी मजदूर की बैंगलोर में मौत हो गई। मृतक की पहचान हीरो मरांडी के रूप में हुई। कंपनी मालिक से शव भेजने की बात पर पैसे की मांग की गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरFri, 23 Aug 2024 02:03 AM
share Share

सारठ। सारठ थानांतर्गत पथरड्डा ओपी के पहाड़पुर गांव निवासी 45 वर्षीय आदिवासी मजदूर की बैंगलोर में मौत हो गई है। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि पहाड़पुर का हीरो मरांडी बैंगलोर मजदूरी करने गया था। वहां मंगलवार रात अचानक से उसकी मृत्य हो गई। बताया गया कि वह अपने कमरे में सो रहा था, सहयोगियों ने जगाने की कोशिश की तो वह मृत मिला। उसके बाद घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गयी। परिजनों ने फैक्ट्री मालिक से शव भेजने की बात की तो कंपीनी द्वारा परिजनों से पैसे की मांग की जा रही थी। उसी बीच परिजनों ने मामले की जानकारी बसहाटांड़ पंचायत के मुखिया रणधीर कुमार राय को दी। उसके बाद मुखिया ने कंपनी मालिक से संपर्क कर हर हाल में शव भेजने की मांग की। उसके बाद कंपनी की ओर से मृतक के शव को हवाई जहाज से दुर्गापुर तक भेज दिया गया। वहां से परिजनों ने शव एम्बुलेंस के माध्यम से पैतृक गांव पहाड़पुर लाया गया। शव गांव पहुंचते ही परिजनों समेत गांव में मातम पसर गया। मृतक की विधवा व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक परिवार का इकलौता कमाऊ व्यक्ति था। उसके आकस्मिक निधन से परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट गया है। मृतक अपने पीछे विधवा पत्नी, पुत्र 13 वर्षीय बबलू मरांडी व 9 वर्षीय राजकुमार मरांडी और 15 वर्षीया पुत्री समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गया। शव गांव पहुंचते ही पंचयात के मुखिया रणधीर राय समेत दर्जनों ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को ढाढ़स बंधाते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें