Hindi Newsझारखंड न्यूज़cyber criminals create fake govt website post 1523 vacancies to cheat youths

साइबर अपराधियों ने सरकारी संस्थान की बनाई फर्जी वेबसाइट, 1523 पदों पर निकाली वैकेंसी; युवाओं को बनाया शिकार

साइबर अपराधियों ने समेति (राज्य स्तरीय कृषि प्रबंधन, प्रसार सह प्रशिक्षण संस्थान), झारखंड की फर्जी वेबसाइट बनाकर 1523 पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन निकाला। फर्जी वेबसाइट पर फर्जी नियुक्ति के विज्ञापन की जानकारी मिलने के बाद निदेशक, समेति विकास कुमार ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी है।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, रांचीSat, 15 Feb 2025 09:40 AM
share Share
Follow Us on
साइबर अपराधियों ने सरकारी संस्थान की बनाई फर्जी वेबसाइट, 1523 पदों पर निकाली वैकेंसी; युवाओं को बनाया शिकार

साइबर अपराधियों ने समेति (राज्य स्तरीय कृषि प्रबंधन, प्रसार सह प्रशिक्षण संस्थान), झारखंड की फर्जी वेबसाइट (www. jharkhandagri .com) बनाकर 1523 पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन निकाला। इस फर्जी वेबसाइट पर कृषि विभाग के द्वारा नेशनल मिशन ऑन एग्रिकल्चर एक्सटेंशन एंड टेक्नोलॉजी, झारखंड में प्रखंड स्तरीय तीन पदों (ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर, असिस्टेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर एवं असिस्टेंट क्लर्क) पर नियुक्ति की सूचना प्रकाशित की गयी है। फर्जी वेबसाइट पर फर्जी नियुक्ति के विज्ञापन की जानकारी मिलने के बाद निदेशक, समेति विकास कुमार ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी है। साथ ही कॉपीराइट में भी इसकी रिपोर्ट कर दी है।

निदेशक, समेति विकास कुमार ने कहा है कि समेति, झारखंड की ऑफिशियल वेबसाइट www. sameti.org है। इस वेबसाइट की सभी सूचनाएं अनधिकृत रूप से फर्जी वेबसाइट www. jharkhandagri. com पर प्रकाशित किया जा रहा है। साथ ही नियुक्ति से संबंधित विज्ञापन प्रकाशित कर फर्जीवाड़ा की कोशिश की जा रही है। समेति द्वारा किसी प्रकार का विज्ञापन केवल समेति की वेबसाइट www.sameti.org तथा स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जाता है। इसके अलावा किसी फर्जी वेबसाइट में प्रकाशित विज्ञापन के लिए समेति या आत्मा जिला जिम्मेवार नहीं है।

असली और फर्जी वेबसाइट की रूपरेखा समान

समेति, झारखंड की असली और फर्जी वेबसाइट की रूपरेखा लगभग समान है। अंतर सिर्फ इतना है कि फर्जी वेबसाइट में झारखंड सरकार का लोगो स्क्रीन पर बांयी तरफ और दाहिनी तरफ अशोक स्तंभ बना है। असली वेबसाइट पर दाहिनी तरफ केवल झारखंड सरकार का लोगो बना है। असली वेबसाइट की सभी सूचनाएं फर्जी वेबसाईट पर भी उसी तरह उपलब्ध हैं। केवल स्क्रॉल में दो सूचनाएं ज्यादा हैं, जिनमें एक में रिक्रुटमेंट ऑफ बीटीएम, एटीएम एंड असिस्टेंट क्लर्क झारखंड और दूसरी पट्टी में ऑनलाइन अप्लाई फॉर बीटीएम, एटीएम एंड असिस्टेंट क्लर्क प्रकाशित किया जा रहा है। रिक्रुटमेंट वाली पट्टी पर क्लिक करने के बाद पूरा विज्ञापन खुलता है, जबकि ऑनलाइन अप्लाई क्लिक करने पर रजिस्ट्रेशन फार्म खुलता है। जिसमें नाम, कांटैक्ट नंबर, ईमेल, जन्म तिथि और पद का विवरण भरने के बाद ईमेल पर आवेदन भरने के लिए लॉगइन और पासवर्ड भेजने के साथ ऑनलाइन आवेदन भरने की जानकारी दी जाती है।

फर्जी नियुक्ति के आवेदन का शुल्क 100 से 300 रुपये

इस फर्जी वेबसाइट पर बीटीएम के 621, एटीएम के 322 और असिस्टेंट क्लर्क के 580 पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन निकाला गया है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन का शुल्क भी निर्धारित है। जेनरल, ईडब्ल्यूएस के लिए 300, ओबीसी, ईबीसी के लिए 250 और एससी, एसटी के लिए 100 रुपए शुल्क है। इस फर्जी वेबसाइट के माध्यम से युवाओं के साथ फ्रॉड करने की पूरी कोशिश की गयी है। लेकिन विज्ञापन में दर्जनों जगह पर स्पेलिंग मिस्टेक्स हैं, साथ ही कई अन्य गलतियां भी की गयी हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें