Hindi Newsझारखंड न्यूज़Congress-JMM-RJD-CPI-M release joint manifesto for Jharkhand Assembly elections

झारखंड में भी चुनावी रेवड़ी की बैतरणी पर INDIA अलायंस, आरक्षण पर बड़े वादे के साथ दी 7 गारंटी

  • झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को रांची में INDIA गठबंधन के सहयोगी दलों कांग्रेस-झामुमो-राजद-CPI(M) ने संयुक्त घोषणापत्र जारी कर दिया।

Sourabh Jain एएनआई, रांची, झारखंडTue, 5 Nov 2024 07:36 PM
share Share

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को रांची में INDIA गठबंधन के सहयोगी दलों कांग्रेस-झामुमो-राजद-CPI(M) ने संयुक्त घोषणापत्र जारी कर दिया। इस घोषणापत्र को 'एक वोट, सात गारंटी' नाम दिया गया है। जिसमें गठबंधन ने मतदाताओं को 7 गारंटी देने का वादा किया है।

इन गारंटियों में सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने के लिए आरक्षण को अनुसूचित जनजातियों के लिए 26% से बढ़ाकर 28%, अनुसूचित जाति के लिए 10% से बढ़ाकर 12% करने और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 14% से बढ़ाकर 28% करने की बात कही गयी है। इसके अलावा राशन वितरण को 7 किलोग्राम प्रति व्यक्ति करने, 15 लाख रुपए का पारिवारिक बीमा, युवाओं को 10 लाख रोजगार, फसलों की MSP बढ़ाने, हर जिलों में मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने समेत कई बड़े वादे किए गए हैं।

इस बारे में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया कि गठबंधन की सरकार बनने के बाद महिलाओं को फिलहाल जो 1 हजार रुपए महीना मिल रहा है, उसे बढ़ाकर 2500 रुपए महीना दिया जाएगा। यह राशि दिसंबर से ही मिलना शुरू हो जाएगी।

INDIA गठबंधन ने 7 गारंटी देने का वादा किया…

1- गारंटी 1932 आधारित खतियान की

इसके अंतर्गत 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीयता नीति लाने, सरना धर्म कोड को लागू करवाने के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषा-संस्कृति के संरक्षित करने का वादा किया गया है।

2- गारंटी मंईयां सम्मान की

इस गारंटी के तहत अलायंस ने दिसंबर 2024 से ‘मंईयां सम्मान’ योजना के अंतर्गत 2500 रुपए की राशि देने का वादा किया।

3- गारंटी सामाजिक न्याय की

इस गारंटी के अंतर्गत ST वर्ग को 28%, SC वर्ग को 12%, ओबीसी को 27% आरक्षण देने एवं अल्पसंख्यक वर्ग के हितों का संरक्षण करने हेतु संकल्पित रहने की गारंटी दी गई है। साथ ही पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय का गठन करने का वादा भी किया गया है।

4- गारंटी खाद्य सुरक्षा की

इस गारंटी के तहत राशन वितरण को बढ़ाकर 7 किलोग्राम प्रति व्यक्ति किया जाएगा। साथ ही राज्य के हर गरीब परिवार को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा भी किया गया है।

5- गारंटी रोजगार एवं स्वास्थ्य सुरक्षा की

इस गारंटी के अंतर्गत झारखंड के 10 लाख युवक-युवतियों को नौकरी एवं रोजगार उपलब्ध कराने का वादा किया गया है, साथ ही 15 लाख रुपए तक का पारिवारिक स्वास्थ्य बीमा देने का वादा भी किया गया है।

6- गारंटी शिक्षा की

इस गारंटी के तहत राज्य के सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज तथा जिला मुख्यालयों में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी की स्थापना करने का वादा किया गया है। साथ ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने वास्ते औद्योगिक प्रोत्साहन नीति लाते हुए राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में 500-500 एकड़ का औद्योगिक पार्क बनाने का वादा किया गया है।

7- गारंटी किसान कल्याण

इस गारंटी के अंतर्गत धान की MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) को 2400 रुपए से बढ़ाकर 3200 रुपए करने के साथ-साथ लाह, तसर, करंज, इमली, महुआ, चिरोंजी, साल बीच आदि के समर्थन मूल्य में 50 प्रतिशत तक की वृद्धि करने का वादा किया जाएगा।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के जेपी यादव के साथ संयुक्त रूप से घोषणापत्र जारी किया। इस मौके पर सोरेन ने कहा, 'इस चुनाव के बाद आने वाली सरकार उन गारंटियों के साथ आगे बढ़ेगी, जिन्हें हमने आज जारी किया है।'

बता दें कि झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए 13 और 20 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना 23 नवंबर को होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें