Hindi Newsझारखंड न्यूज़coal will become expensive due to jharkhand government cess annual revenue will increase

झारखंड सरकार के सेस से महंगा हो जाएगा कोयला, सालाना मिलेगा डेढ़ हजार करोड़ से अधिक का राजस्व

  • कोल इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अभी झारखंड सरकार की ओर से सेस को लेकर आधिकारिक डिमांड नहीं आया है। जब सरकार की ओर से पत्र मिलेगा तो खनिज धारित भूमि उपकर कॉस्ट टू कंज्यूमर के रूप में लिया जाएगा।

Devesh Mishra हिन्दुस्तान, धनबादSun, 8 Sep 2024 03:33 AM
share Share

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद झारखंड मंत्रिपरिषद ने खनिज धारित भूमि उपकर अधिनियम 2024 को स्वीकृति दे दी है। इससे प्रति टन कोयला 100 रुपए महंगा हो जाएगा। इससे झारखंड को उपकर (सेस) से सालाना डेढ़ हजार करोड़ से अधिक का राजस्व मिलेगा। यानी झारखंड को कोयले से रॉयल्टी एवं डीएमएफटी के अतिरिक्त एक और मद यानी सेस से बड़ी आमदनी होगी।

कोल इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अभी झारखंड सरकार की ओर से सेस को लेकर आधिकारिक डिमांड नहीं आया है। जब सरकार की ओर से पत्र मिलेगा तो खनिज धारित भूमि उपकर कॉस्ट टू कंज्यूमर के रूप में लिया जाएगा। यानी कोयला खरीदने वालों को सेस मद में कोल कंपनियों को 100 रुपए प्रतिटन अतिरिक्त भुगतान करना होगा। सेस से झारखंड सरकार को कितना राजस्व मिलेगा, यह कोयला उत्पादन पर निर्भर करेगा। बीते वित्तीय वर्ष यानी 2023-24 के उत्पादन स्टैटिक्स को देखें तो झारखंड में 156 मिलियन टन कोयला उत्पादन हुआ था। इस आधार पर सालाना झारखंड को डेढ़ हजार करोड़ से अधिक का अतिरिक्त राजस्व कोयले पर सेस से मिलेगा। यदि कोयला उत्पादन में वृद्धि होती है तो सेस से होनेवाली आमदनी भी बढ़ेगी।

वित्तीय वर्ष 2023-24 में कोयले की कमाई (सिर्फ कोल इंडिया से) में सबसे ज्यादा हिस्सा झारखंड को मिला। झारखंड को कुल 13268.55 करोड़ रुपए का भुगतान कोल इंडिया एवं अनुषंगी कंपनियों ने किया। भुगताने पाने वाले राज्यों में ओडिशा दूसरे और छत्तीसगढ़ तीसरे स्थान पर है।

यह भी जानिए: कोयला राज्यमंत्री आज धनबाद में

कोयला राज्यमंत्री सतीशचंद्र दुबे शनिवार देर रात बीसीसीएल दौरे पर धनबाद पहुंचे। धनबाद पहुंचने पर मंत्री का बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता एवं बीसीसीएल अधिकारियों ने स्वागत किया।

रविवार को कोयला राज्यमंत्री कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। बीसीसीएल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कोयलानगर में मंत्री शहीद स्मारक पर माल्यापर्ण करेंगे। इसके बाद पंचवटी इको पार्क में पौधरोपण भी करेंगे। इसके बाद राजगंज स्थित आरआरबी हाईस्कूल जाएंगे, जहां बीसीसीएल सीएसआर योजना से स्थापित मिनी साइंस लैब का उद्घाटन करेंगे। भूमिगत आग एवं भू-धंसान प्रभावित क्षेत्र सेंद्रा बांसजोड़ा, सिजुआ, एना का भी दौरा करेंगे। मुनीडीह भूमिगत माइंस को भी देखने जाएंगे। वहीं बेलगड़िया स्कील डेवलपमेंट सेंटर के नए एवं पुराने बैच के प्रशिक्षाणर्थियों के साथ कोयलानगर अन्नपूर्णा हॉल में संवाद का भी कार्यक्रम है। कोयला राज्यमंत्री कुछ गैर बीसीसीएल कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। दोपहर का भोजन धनबाद विधायक राज सिन्हा के आवास पर करेंगे। इसके लिए विधायक आवास में तैयारी भी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख