Hindi Newsझारखंड न्यूज़coal india increases dearness allowance of coal employees

कोयला कामगारों को कोल इंडिया का तोहफा, महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी; कब से मिलेगा

  • कोयला कामगारों के लिए तोहफा दिया है। कोल इंडिया ने महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी की है। यह महंगाई भत्ता 1 मार्च से लागू होगा।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, धनबादSun, 9 March 2025 08:11 AM
share Share
Follow Us on
कोयला कामगारों को कोल इंडिया का तोहफा, महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी; कब से मिलेगा

धनबाद में कोयला कामगारों को 21.3 फीसदी परिवर्तनशील महंगाई भत्ता मिलेगा। यह 1 मार्च 2025 से प्रभावी होगा। इसका आदेश कोल इंडिया ने जारी कर दिया है। पिछले तिमाही से 1.2. महंगाई भत्ता में वृद्धि हुई है। इससे कोयला कर्मियों के वेतन में न्यूनतम 370 रुपए से लेकर अधिकतम 2350 रुपए तक की वृद्धि प्रतिमाह होगी। करीब सवा दो लाख कोयला कामगारों को लाभ मिलेगा।

कोल इंडिया के महाप्रबंधक, श्रम शक्ति एवं औद्योगिक संबंध ने इसकी जानकारी सभी अनुषंगी कंपनियों को दी है। नया वीडीए कोल इंडिया एवं सभी अनुषंगी कंपनी में लागू है। हर तीन महीने में कामगारों के वीडीए में संशोधन किया जाता है। वीडीए पर एटक के लखन लाल महतो ने कहा कि वीडीए की गणना वास्तविक महंगाई के अनुसार नहीं की जाती है। वास्तविक महंगाई के अनुसार गणना हो तो कोयला कर्मियों को ज्यादा आर्थिक लाभ होता।

अगला लेखऐप पर पढ़ें