Hindi Newsझारखंड न्यूज़चतराWard Members Demand Participation and Monitoring in Local Schemes in Hunterganj

अपने हक अधिकार की मांग को लेकर वार्ड सदस्यों ने बीडीओ को सौपा मांग पत्र

Ward members submitted demand letter to BDO demanding their rights.Ward members submitted demand letter to BDO demanding their rights.Ward members

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराThu, 19 Sep 2024 06:16 PM
share Share

हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के वार्ड सदस्य संघ के प्रतिनिधिमंडल संघ के प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व में अपनी मांगों से संबंधित एक मांग पत्र बीडीओ को सौपा है। मांग पत्र के माध्यम से वार्ड सदस्यों ने पंचायत में संचालित होने वाले योजनाओं में अपनी सहभागिता, अपनी निगरानी की मांग किया है। साथ ही वार्ड सदस्यो ने बताया कि तीन वर्ष निर्वाचित हो जाने के बाद भी आज तक उनके हक अधिकार से उन्हें वंचित रखा गया है। वार्ड सदस्यों ने बताया कि किसी भी योजना में उन्हें किसी प्रकार से शामिल होने नहीं दिया जाता है। वार्ड स्तर पर होने वाले विकास कार्यों की जानकारी भी इन्हें नहीं दी जाती है। वार्ड सदस्यों ने मांग किया है कि उन्हें वार्ड स्तर पर संचालित होने वाले योजनाओं की निगरानी की जिम्मेवारी सौपी जाए। साथ ही उन्हें अबुआ आवास, पीएम आवास, मनरेगा योजना के जिओ टैग के कार्य में शामिल किया जाए। इसके अलावा हर मानदेय का भुगतान करने की मांग भी किया है। इसके अलावा मांग पत्र में अन्य कई मांग शामिल है। इस मौके पर काफी संख्या में वार्ड सदस्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख