Hindi Newsझारखंड न्यूज़चतराVillagers Protest Against Ration Dealer for Food Distribution Issues in Pindarakon

डीलर के प्रति ग्रामीणों में फूटाआक्रोश,धरने पर बैठे गये मुखिया के घर

डीलर के प्रति ग्रामीणों में फूटाआक्रोश,धरने पर बैठे गये मुखिया के घर डीलर के प्रति ग्रामीणों में फूटाआक्रोश,धरने पर बैठे गये मुखिया के घर डीलर के प्रत

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराTue, 22 Oct 2024 01:45 AM
share Share

गिद्धौर प्रतिनिधि प्रखंड के मंझगांवा पंचायत स्थित पिंडारकोण गांव के डीलर के विरुद्ध ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। गांव के करीब सौ महिला पुरुष गांव के ही सरस्वती स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित जन वितरण प्रणाली दुकान के संचालक क्रांति देवी एवं इसके पति संतन पासवान पर पांच माह से खाद्यान्न वितरण नहीं करने का आरोप लगाया। इस बाबत ग्रामीणों ने पहले गांव में बैठक कर डीलर के लाइसेंस को रद्द करने की मांग भी किया। जिसके पश्चात ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया सरिता देवी के घर के समीप धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों ने कहा कि क्रांति देवी एवं इसके पति संतन पासवान द्वारा पांच माह से तो किसी का चार माह से खाद्यान्न नहीं दिया है। मांगे जाने पर उपभोक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार भी करता है। यहां तक की कई उपभोक्ता हजारीबाग सहित अन्य जगहों पर मजदूरी का कार्य करते हैं। वैसे में यदि अनाज का उठाव हजारीबाग सहित अन्य जगहों से करते हैं तो राशन कार्ड काट देने की धमकी भी देता है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को भी दिया। परंतु डीलर के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके पश्चात ग्रामीण सोमवार को उग्र हो गए। ग्रामीणों ने मुखिया को ज्ञापन सौंप कर डीलर के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग किया है। वही दूसरी तरफ मुखिया ने भी डीलर पर कार्रवाई करने की अनुशंसा की है।

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी,गिद्धौर जॉन कुमार मरांडी ने कहा कि पिंडारकोण गांव के सरस्वती स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित जन वितरण दुकान के द्वारा अनियमितता की शिकायत प्राप्त हुई है। इसकी जांच की गई। जांच में अनियमितता की शिकायत सही पाया गया है। दुकान को अगले आदेश तक निलंबित करने की अनुशंसा किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें