Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsUpcoming Northern Chotanagpur PASWA Conference at Godfrey School on September 18 2024

पासवा का उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन को लेकर तैयारियों पर चर्चा

पासवा का उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन को लेकर तैयारियों पर चर्चापासवा का उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन को लेकर तैयारियों पर च

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराMon, 16 Sep 2024 02:13 AM
share Share
Follow Us on

15 सितंबर 2024 को गॉडफ्रे स्कूल परिसर में पब्लिक स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी। सफल संचालन हेतु जिले के सिमरिया, टंडवा, प्रतापपुर, हंटरगंज सहित सभी प्रखंडों के पासवा के पदाधिकारियों की एक बैठक पासवा जिला अध्यक्ष प्रवीण प्रकाश सिंह के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 18 सितंबर 2024 को पासवा के चतरा जिला के सभी पदाधिकारी माननीय सांसद कालीचरण सिंह, झारखंड के श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दुबे सहित विभिन्न जिलों से आए पदाधिकारीयों का झारखंड की सभ्यता और संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए स्वागत करेंगे। सर्वप्रथम शिक्षकों के आदर्श सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के आदर्श पर चलने के लिए और उनके जीवन के आदर्शों से प्रेरणा लेने के लिए विशिष्ट अतिथिगण पुष्प अर्पण कर उन्हें सम्मान प्रकट करेंगे। गॉडफ्रे स्कूल चतरा में इस अवसर पर छात्रों द्वारा एक अभूतपूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को भी सम्मानित करने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में नीरज कुमार प्रदेश महासचिव पासवा, बचन पांडेय जिला महासचिव पासवा, आदित्य कुमार गुप्ता जिला यहीज सभी प्रखंडों के पदाधिकारी का उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें