दो विधायक पुत्रों के जंग में आगे बढ़ा विरासत
दो विधायक पुत्रों के जंग में आगे बढ़ा विरासतदो विधायक पुत्रों के जंग में आगे बढ़ा विरासतदो विधायक पुत्रों के जंग में आगे बढ़ा विरासतदो विधायक पुत्रों के
लावालौंग, प्रतिनिधि। सिमरिया विधानसभा क्षेत्र से इस बार दो विधायक के पुत्र आमने-सामने थे। जिसमें एक ओर पूर्व विधायक उपेंद्र दास के पुत्र और भाजपा प्रत्याशी उज्जवल दास थे। वहीं दूसरी ओर 2008 के उपचुनाव को जीतकर विधायक बने रामचंद्र राम के पुत्र और झामुमो उम्मीदवार मनोज चंद्रा ताल ठोक रहे थे। शनिवार को हुए मतगणना में काफी खींचतान के बाद आखिरकार भाजपा के प्रत्याशी उज्जवल दास ने 4001 मतों के अंतर से सिमरिया विधानसभा से बाजी मार लिया। मतगणना के दौरान एक बार, तो ऐसा लगा जैसे उपेंद्र दास की विरासत उनके पुत्र बचा नहीं पाएंगे। लेकिन अंत में परिणाम भाजपा प्रत्याशी के ही पक्ष में आया। ज्ञात हो कि उज्जवल दास के पिता उपेंद्र दास सिमरिया विधानसभा से भाजपा से तीन बार विधायक रहे हैं। जिसमें उन्होंने दो बार तो मनोज चंद्रा के पिता रामचंद्र राम को ही हराकर विधायक का ताज हासिल किया था। अब उन्हीं रामचंद्र राम के पुत्र मनोज चंद्रा को हराकर उज्जवल दास ने पिता उपेंद्र दास के विरासत को आगे बढ़ाया है। मतगणना का परिणाम घोषित होने के बाद से पूरे प्रखंड क्षेत्र के भाजपाइयों में खुशी की लहर है। साथी भाजपाई एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर अपनी खुशियों का इजहार कर रहे हैं।
फोटो 25- उज्जवल दास
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।