Tragic Road Accident Claims Life of 28-Year-Old Aman in Itkhori सड़क दुर्घटना में अमन की मौत, चतरा सांसद पहुचें ढाढ़स बंधाने, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsTragic Road Accident Claims Life of 28-Year-Old Aman in Itkhori

सड़क दुर्घटना में अमन की मौत, चतरा सांसद पहुचें ढाढ़स बंधाने

सड़क दुर्घटना में अमन की मौत, चतरा सांसद पहुचें ढाढ़स बंधानेसड़क दुर्घटना में अमन की मौत, चतरा सांसद पहुचें ढाढ़स बंधानेसड़क दुर्घटना में अमन की मौत, चतरा

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSat, 25 Jan 2025 06:00 PM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में अमन की मौत, चतरा सांसद पहुचें ढाढ़स बंधाने

इटखोरी, निज प्रतिनिधि। शांत सौम्य स्वभाव के 28 वर्षीय अमन मेडिकल के मालिक अमन की मौत परोका मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में बीती रात हो गयी । अपने व्यवहार में कुशल अमन की आकस्मिक मौत इटखोरी वासियों को झकझोर के रख दिया है । इटखोरी नगवां निवासी परमेश्वर दांगी के इकलौते पुत्र थे । अमन एक शहरजाम गांव से स्वास्थ्य कर्मी माजिद की पुत्री के छट्ठी कार्यक्रम से लौट रहे थे । इसी बीच उनकी कार बृजेश सिंह के घर के समीप एक पेड़ से टकरा गई इसके बाद कार कई मीटर दूर जा गिरी जिससे उनकी मौत हो गयी । खबर की सूचना पाकर चतरा सांसद कालीचरण सिंह पहुंचे उन्होंने आहत पिता को ढांढ़स बंधाया और धैर्य से रहने को कहा । इस मौके पर पूर्व जिला मंत्री सतीश सिंह, सुरेंद्र सिंह, शंकर सिंह, योगेंद्र सिंह के अलावा हज़ारो लोग इस दुखद पल में उपस्थित थे । अमन की एक दो वर्ष की पुत्री भी है , अमन की माँ कन्याकुमारी धूमने गयी थी खबर पाकर सुबह 9 बजे वापस लौटी , अमन के मौत पर पत्नी माँ पिता व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है , उनके अंतिम संस्कार में हज़ारो की भीड़ उमड़ी ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।