Hindi Newsझारखंड न्यूज़चतराSimariya MLA s Initiative for Bridge Construction on Parsonia River Receives Local Gratitude

विधायक किशुन दास के प्रति ग्रामीणों ने जताया आभार

विधायक किशुन दास के प्रति ग्रामीणों ने जताया आभार विधायक किशुन दास के प्रति ग्रामीणों ने जताया आभार विधायक किशुन दास के प्रति ग्रामीणों ने जताया आभार

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराThu, 29 Aug 2024 01:52 AM
share Share

पत्थलगड्डा प्रतिनिधि सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशुन कुमार दास के प्रति प्रखंड क्षेत्र के सिंघानी पंचायत के मुखिया राधिका देवी, समाजसेवी बासुदेव दांगी सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने विधायक किशुन कुमार दास के प्रति आभार व्यक्त किया है। ज्ञात हो कि सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास के पहल पर प्रखंड क्षेत्र के सिंघानी पंचायत में परसोनिया नदी पर पुल निर्माण को लेकर विभाग द्वारा निविदा मांगे जाने पर ग्रामीणों ने आभार व्यक्त किया है। विधायक को धन्यवाद देते हुए ग्रामीणों ने बताया की इस क्षेत्र में सिर्फ भाजपा विधायक होने पर ही विकास का कार्य हुआ है। जबकि कई बार अन्य पार्टियों के विधायक होने एवं उनके सरकार होने के बाद भी ऐसे विकास का कार्य नहीं हो पाया। बताते चलें कि परसोनिया नदी पर पुल निर्माण को लेकर यह निविदा कार्यपालक अभियंता का कार्यालय ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल चतरा के द्वारा आगामी 21 सितंबर तक मांगा गया है। मालूम हो पूल निर्माण पांच करोड़ चालीस लाख 46 हजार दो सौ रुपए की राशि से निर्माण कराया जाना है। पुल निर्माण कार्य में विभाग द्वारा संवेदक को मात्र दो साल तक का समय दिया गया है। पुल निर्माण कार्य की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। मालूम हो कि सिंघानी एवं मेराल पंचायत के ग्रामीणों के लंबे अरसे के बाद मांग की पूरी हो सकेगी। परसोनिया नदी पर पुल निर्माण को लेकर विधायक ने कई बार सिंघानी के ग्रामीणों को आश्वासन दिया था।

खबर का पड़ा असर

परसोनिया नदी पर पूल निर्माण को लेकर दैनिक अखबार हिन्दुस्तान के द्वारा प्रमुखता से कई बार खबर प्रकाशित की गई थी। जिससे सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास के द्वारा संज्ञान लेते हुए परसोनिया नदी पर पुल निर्माण कार्य को लेकर विधायक मद से अनुशंसा की गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें