प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने प्रसव को लेकर किया समीक्षा बैठक
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने प्रसव को लेकर किया समीक्षा बैठकप्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने प्रसव को लेकर किया समीक्षा बैठकप्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी न
गिद्धौर प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुमित कुमार जायसवाल ने प्रसव को लेकर समीक्षा बैठक किया। बैठक में गिद्धौर व पत्थलगड्डा प्रखंड के सहिया दीदी, सहिया साथी, एएनएम जीएनएम के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया। बैठक में अक्टूबर माह में होने वाली प्रसव की विस्तृत जानकारी लिया। साथ ही साथ निजी क्लीनिक व निजी स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव की स्थिति में संबंधित पोषक क्षेत्र के सहिया दीदी और सहिया साथी का मानदेय रोकने का निर्देश दिया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि किसी भी स्थिति में सरकारी अस्पताल में प्रसव का सहिया दीदी के द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन के पश्चात स्थिति को देखते हुए रेफर किया जा सकता है। यहां तक की ममता वाहन समय पर नहीं मिलने की स्थिति में निजी वाहन से प्रसव के लिए महिला को अस्पताल ला सकते हैं। जिसका खर्च भी सरकार द्वारा दिए जाने की जानकारी दिया गया। कार्य में लापरवाही बरतने वाले सहिया दीदी व सहिया साथी को जमकर फटकार भी लगाई गई। बैठक में बीटीएम मो0 मारूफ खान, जीएएनएम अनीशा चेन्नई, रिंकी कुमारी, एएनएम संगीता कुमारी, लालमणि कुमारी, नीलू कुमारी, फार्मासिस्ट अनिल कुमार सहित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।