Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsRain Disrupts Coal Production in Magadh and Amrapali Projects

बारिश के कारण मगध आमरपाली में कोल उत्पादन हुआ प्रभावित

बारिश के कारण मगध आमरपाली में कोल उत्पादन हुआ प्रभावित टंडवा निज प्रतिनिधि मार्च के माह में बारिश के कारण कोयले की उत्पादन बाधित होती है तो प्रबंधन

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSat, 22 March 2025 12:50 AM
share Share
Follow Us on
बारिश के कारण मगध आमरपाली में कोल उत्पादन हुआ प्रभावित

टंडवा निज प्रतिनिधि। मार्च के माह में बारिश के कारण कोयले की उत्पादन बाधित होती है तो प्रबंधन का सिरदर्द बढ़ जाता है। एक ओर हर परियोजना में निर्धारित लक्ष्य भेदने में बारिश आड़े हाथों आये तो अधिकारियों का चैन छिन जाता है। बहरहाल शुक्रवार को हुई झमाझम बारिश ने मगध और आम्रपाली कोल परियोजना में कोल उत्पादन का आंकड़ा प्रभावित कर दिया है। आम्रपाली में शुक्रवार की सुबह छह बजे से कोल उत्पादन ठप है जबकि यहां हर रोज 85 हजार टन कोयला और 40 हजार क्युबिक मीटर ओबी का उत्पादन होती है।वहीं मगध में हर रोज 50 हजार टन कोयला के उत्पादन के विरुद्ध मात्र दस हजार टन हुई। जबकि कोल डिस्पैच में कोई प्रभाव नहीं पड़ा। इधर दिनभर के झमाझम बारिश से हर आंगन प्रभावित हुआ। अधिकांश लोग घरों में दुबके रहे जबकि उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली। बारिश के कारण एक बार फिर महिलाओं को शाल निकालना पड़ा। वहीं औद्योगिक नगरी टंडवा में बिजली नदारत रही। गुरुवार को दिनभर गायब रहने के बाद रात में आयी तो शुक्रवार को बारिश और हवा के कारण बिजली रानी दिन भर गायब रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें