Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsPratappur Police Arrests POCSO Act Accused Sends Him to Judicial Custody

पोक्सो ऐक्ट के आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

प्रतापपुर थाना पुलिस ने पोक्सो एक्ट के आरोपी धनंजय चौधरी उर्फ गोरा चौधरी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए भागने का प्रयास किया था। पुलिस को सूचना मिली कि वह अपने घर पर है, जिसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराMon, 17 Feb 2025 12:42 AM
share Share
Follow Us on
पोक्सो ऐक्ट के आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर थाना पुलिस पोक्सो एक्ट के एक आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में चतरा जेल भेज दिया गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी मोहम्मद कासिम अंसारी ने बताएं कि आरोपी स्थानीय थाना क्षेत्र के घोरीघाट निवासी गनौरी चौधरी के पुत्र धनंजय चौधरी उर्फ गोरा चौधरी के खिलाफ प्रतापपुर थाना में प्रतापपुर थाना कांड संख्या 118/19 धारा 366/34 एवं 08 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है और वह गिरफ्तरी के डर से भागा चल रहा था। उन्होंने बताया कि सूचना मिली कि आरोपी अपने घर पर हैं। इसी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में चतरा जेल भेज दिया गया है। इस अभियान में थाना प्रभारी कासिम अंसारी के आलावा कई अन्य पुलिस अधिकारी एवं जिला बल के जवान शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें