Hindi Newsझारखंड न्यूज़चतराPolice Seizes 200 Liters of Illegally Made Liquor in Pratappur

200 लीटर देशी शराब जब्त, 20 ड्राम जावा महुआ किया गया मौके पर नष्ट

प्रतापपुर थाना पुलिस ने चतरा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गांवों में छापेमारी कर 200 लीटर महुआ से बनी देशी शराब जब्त की। 20-25 ड्राम जावा महुआ मौके पर नष्ट कर दिया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि विधानसभा...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराThu, 24 Oct 2024 02:21 AM
share Share

प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक चतरा विकास पाण्डेय के निर्देश पर प्रतापपुर थाना पुलिस बुधवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी अभियान चला कर 200 लीटर महुआ से निर्मित देशी शराब को जब्त कर थाना लाया गया है। वहीं मौके पर 20-25‌ ड्राम जावा महुआ को जब्त करते हुए मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि पुलिस को लागातार सूचना मिल रही थी कि कुशवाटांड, एघारा,चरका,लेवडीया आदि गांवों में शराब कारोबारियों के द्वारा अवैध रूप से देशी शराब का धंधा फल-फूल रहा है इसी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त गांवों में छापेमारी अभियान चला कर 200 लीटर देशी शराब को जब्त किया गया है और लगभग 20-25 ड्राम जावा महुआ को जब्त करते हुए उसे मौके पर ही जमीन पर गिरा कर नष्ट कर दिया गया है। थाना प्रभारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने तक अपराधियों की धर पकड़ अवैध रूप से शराब बिक्री पर इस तरह का कार्रवाई लागातार चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि शराब कारोबारियों की पहचान किया जा रहा है सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। इस मौके पर थाना प्रभारी कासिम अंसारी, सहायक अवर निरीक्षक श्री राम दास, विनोद तिवारी जिला बल के जवान शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें