रैगिंग मामले में आठ बच्चों को 15 दिनों के लिये किया गया सस्पेंड
रैगिंग मामले में आठ बच्चों को 15 दिनों के लिये किया गया सस्पेंडरैगिंग मामले में आठ बच्चों को 15 दिनों के लिये किया गया सस्पेंडरैगिंग मामले में आठ बच्च
चतरा प्रतिनिधि रैगिंग के मामले में 12वी के आठ बच्चों को नवोदय स्कूल ने 15 दिनों के लिये सस्पेंड करते हुए शुक्रवार को सभी को घर अभिभावकों के साथ घर भेज दिया है। इस संदर्भ में पिड़ित दात्र के पिता के द्वारा सदर थाना में आवेदन दिया गया था, लेकिन थाना ने लेने से इंकार कर दिया। थाना प्रभारी बीपीन कुमार के द्वारा बताया गया कि थाना में आवेदन इंस्टिच्युट के द्वारा दिया जा सकता है। क्योंकि अगर इंस्टीच्युट अगर सक्षम है इस मामले को निपटाने में तो फिर थाना इसमें कुछ नहीं कर सकता है। दूसरी ओर नवोदय स्कूल के प्रिंस्पल एसडी लोखंड ने बताया कि यह बहुत छोटा मामला था, जिसे साजिश के तहत तुल दे दिया गया। उन्होंने बताया कि एक सिनियर बच्चे ने जुनियर बच्चे को किसी बात को लेकर एक थप्पड़ जड़ दिया था। उसी को लेकर इतना हंगामा हो गया, मामले को स्कूल सतर पर ही निपटा दिया गया था, बावजूद कुछ बच्चों के पिता ने थाना भी पहुंच गये थ। मालुम हो कि चतरा नवोदय विद्यालय में 12वीं के कुछ बच्चों के द्वारा नवमी के एक बच्चा के साथ मारपीट किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।