25 करोड़ से टंडवा सिमरिया में बनेंगे रोड, पुल और अस्पताल, विधायक करेंगे शिलान्यास
25 करोड़ से टंडवा सिमरिया में बनेंगे रोड, पुल और अस्पताल, विधायक करेंगे शिलान्यास 25 करोड़ से टंडवा सिमरिया में बनेंगे रोड, पुल और अस्पताल, विधायक करें
टंडवा निज प्रतिनिधि सांसद कालीचरण सिंह और सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास के प्रयास से औद्योगिक नगरी टंडवा और सिमरिया की सड़क,अस्पताल और पुल चकाचक होंगे। बताया गया कि विभिन्न मदों से उपरोक्त योजनाओं पर 25 करोड़ से अधिक राशि खर्च किये जायेंगे। जिसका शिलान्यास विधायक चुनाव से पहले करेंगे। जानकारी के अनुसार सांसद कालीचरण सिंह और भाजपा के सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास के अनुशंसा पर एनटीपीसी नोर्थकर्णपुरा के द्वारा 3 करोड़ से टंडवा के सरकारी अस्पताल का जीर्णाेद्वार किया जायेगा। इसके अलावा टंडवा और सिमरिया के चौक-चौराहों पर 50 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाये जायेंगे। इसके अलावा 75 साल बाद राहम मोड़ और बड़गांव रोड पर 7.50 करोड़ की लागत से कूहूवाद नदी पर पुल निर्माण शीघ्र आरंभ होगा। साथ ही 4 करोड़ से बड़गांव के जर्जर रोड का कालीकरण, 2 करोड़ से टंडवा के इंदिरा चौक से थाना रोड कालीकरण और पीसीसी रोड बनाये जाने है। भाजयुमो के जिला महामंत्री विकास मालाकार ने बताया कि टंडवा और सिमरिया प्रखंड में 11 करोड़ से धनगगड्ढा घाटी से बुकरू, बुटखेता से सिसई समेत 20 किमी जर्जर सड़कों का कालीकरण किये जाने है। दूसरी ओर मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह का कहना है कि विधायक के मेहनत से सिमरिया विस क्षेत्र में पिछले पांच सालों में 300 किमी रोड समेत जितने पुल और पुलिया बनाये गये है उतना आज तक किसी अन्य विधायक के कार्यकाल में विकास नहीं हुए। दूसरी ओर विधायक किसुन दास ने कहा है कि विपक्ष में रहने के बाद भी इटखोरी, सिमरिया, टंडवा, लावालौंग, पत्थलगड्डा प्रखंड में काली सड़कों का जाल बिछाने में हमने सफलता पायी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।