जल्द होगा हंटरगंज जोरी बाईपास निर्माण का शिलान्यास: मंत्री
जल्द होगा हंटरगंज जोरी बाईपास निर्माण का शिलान्यास: मंत्री जल्द होगा हंटरगंज जोरी बाईपास निर्माण का शिलान्यास: मंत्री जल्द होगा हंटरगंज जोरी बाईपास नि
हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज और जोरी बायपास रोड का शिलान्यास जल्द किया जायेगा। यह बात मंत्री सत्यानंद भोगता ने हंटरगंज के नवनिर्मित आईटीआई कॉलेज के उद्धाटन के मौके पर कही। शनिवार को उद्घाटन समारोह मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के श्रम नियोजन एवं उद्योग मंत्री सत्यानंद भोक्ता शामिल हुए। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता मंत्री प्रतिनिधि देव लाल यादव और संचालन उप प्रमुख राहुल गुप्ता ने किया। इस दौरान मंत्री सत्यानंद भोक्ता के द्वारा फीता काटकर और दीप दीप प्रज्वलित कर नवनिर्मित आईटीआई कॉलेज का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने उक्त आईटीआई कॉलेज में क्षेत्र के बच्चों को मिलने वाले शैक्षणिक सुविधाओं के बारे में लोगों को विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए कहा कि ऐसे संस्थानों को खुलने से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को उच्च शिक्षा स्थानीय स्तर पर प्राप्त होगा।
गरीब मजदूर तबके के बच्चों को भी आगे बढ़ने का बराबर अवसर मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इस संस्थान के जरिए छात्र-छात्राएं हुनरमंद बनेंगे और अपना रोजगार सृजन कर पाएंगे। वहीं सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को हर हाल में हर एक जरूरतमंद तक पहुंचाने की बात कहा। वहीं हंटरगंज प्रखंड में एक और आईटीआई कॉलेज की स्थापना किए जाने बात मंत्री ने कहा। इस मौके पर विभिन्न विभागों के द्वारा पर संपत्तियों का वितरण किया गया। वहीं महिला समूह के बीच रोजगार सृजन के लिए ऋण वितरण किया गया। उद्घाटन समारोह के मौके पर एसडीओ सुरेंद्र उरांव, चतरा विधानसभा के भावी प्रत्याशी रश्मि प्रकाश, हंटरगंज सीओ सीताराम महतो, बीडीओ निखिल गौरव कमान कक्ष्यप, मंत्री प्रतिनिधि देव लाल यादव, विशुत्री उपाध्यक्ष प्रभु दयाल यादव, झारखंड राज्य सहकारिता बैंक के निदेशक कौशलेंद्र कुमार सिंह, समरेश सिंह, पिंटू सिंह, रजनीकांत सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश यादव, प्रखंड विशुत्री अध्यक्ष चंद्रदेव यादव, चंद्रु यादव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।