महाअष्टमी के दिन माँ भद्रकाली रहीं उपवास नहीं चढ़ाया गया प्रसाद
महाअष्टमी के दिन माँ भद्रकाली रहीं उपवास नहीं चढ़ाया गया प्रसाद महाअष्टमी के दिन माँ भद्रकाली रहीं उपवास नहीं चढ़ाया गया प्रसाद महाअष्टमी के दिन माँ भद्
Newswrap हिन्दुस्तान, चतराThu, 10 Oct 2024 11:53 PM
इटखोरी निज प्रतिनिधि। महाअष्टमी के दीन पर माँ भद्रकाली मंदिर में प्रसाद नहीं चढ़ाया गया। भक्तों के द्वारा मां को केवल पुष्प चढ़ा कर ही आराधना की गयी । महाअष्टमी के दीन माँ भद्रकाली भी उपवास में रहती है । अहले शुबह से सरकारी पूजा माता का पूजा अर्चना चलते रहा लेकिन प्रसाद का चढ़ावा नहीं हुआ। भक्तों को केवल माता को पुष्प अर्पित कर ही संतोष करना पड़ा ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।