फसल बीमा को लेकर शिविर का किया गया आयोजन
फसल बीमा को लेकर शिविर का किया गया आयोजनफसल बीमा को लेकर शिविर का किया गया आयोजनफसल बीमा को लेकर शिविर का किया गया आयोजनफसल बीमा को लेकर शिविर का किया
कुन्दा, प्रतिनिधि। किसानों को फसल बीमा के लिए जागरूक करने और उन्हें योजना का लाभ उठाने में मदद करने के लिए पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया था। लेकिन, सर्वर डाउन होने के कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शिविर में आए किसानों ने बताया की वे अपनी फसलों का बीमा कराने के लिए आए थे, लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण वे अपना पंजीकरण नहीं करा पाए जिससे उन्हें अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए परेशानी होगी। सीएसीसी संचालकों ने कहा की सर्वर डाउन होने के कारण कुछ परेशानी हुई है। दोपहर 12:58 बजे के बाद से सर्वर काम नही किया। कृषक मित्र प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि जल्द ही इस समस्या का समाधान निकाल लिया जाएगा। उन्होंने किसानों से सहयोग करने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।