दाना चक्रवाती ने बढ़ाया ठंड, घरों में दुबके लोग
बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान दाना ने टंडवा में व्यापक असर डाला है। पिछले तीन दिनों से बादल छाए हुए हैं और रिमझिम वर्षा जारी है। तापमान में गिरावट आई है, जिससे ठंड बढ़ गई है। बच्चों और वृद्धों...
टंडवा, निज प्रतिनिधि। बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान दाना ने औद्योगिक नगरी टंडवा में व्यापक असर देखने को मिला। पछले तीन दिनों से दिनभर आसमान में बादल छाए हुए हैं। जहां रूक रूक कर रिमझिम वर्षा होती रही है। औद्योगिक नगरी में तापमान में भी गिरावट देखने को मिला। सुबह और शाम ठंड का असर बढ़ने के साथ ही लोगों ने गर्म कपड़े तक निकाल लिए है। अचानक बढ़ी ठंड के कारण स्कूली बच्चों, वृद्ध व छोटे छोटे बच्चों की भी परेशानी बढ़ गई है। वहीं दाना तूफान के कारण क्षेत्र में घने कोहरे से ढक गया है। हालात यह है कि दिन में ही अंधेरा छा गया है और वाहनों का हेडलाइट जलाकर आवागमन कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।