समाज के सच्चे सपूत और समाज सुधारक थे चिंतामणि
समाज के सच्चे सपूत और समाज सुधारक थे चिंतामणि समाज के सच्चे सपूत और समाज सुधारक थे चिंतामणि समाज के सच्चे सपूत और समाज सुधारक थे चिंतामणि समाज के सच्च
हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के सेलवार गांव में 23 अक्टूबर को पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सेलवार गांव के शहीद चिंतामणि यादव का 21वीं पुण्यतिथि मनाया गया। पुण्यतिथि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जीप अध्यक्ष ममता कुमारी और विशिष्ट अतिथि के रूप में अशोक गहलोत शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता राम बाबू यादव और संचालन विपिन कुमार शांडिल्य और सुरेंद्र यादव किया। पुण्यतिथि कार्यक्रम के शुभारंभ शहीद चिंतामणि यादव के प्रतिमा पर मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि और गणमान्य लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि शहीद चिंतामणि यादव समाज के सच्चे सपूत और सच्चे समाज सुधारक थे। इनके द्वारा समाज सुधार के क्षेत्र में किए गए कार्य अतुलनीय है।
इनके समाज सुधारक कार्य असामाजिक तत्व को रास नहीं आया और समाज सुधारक चिंतामणि यादव जी की हत्या कर समाज को तोड़ने का काम किया। जीप अध्यक्ष ममता देवी ने शहीद चिंतामणि यादव के द्वारा किए गए कार्यों का जमकर प्रशंसा किया। उन्होंने आम लोगों से चिंतामणि यादव के द्वारा देखे गए सपनों को पूरा करने का आह्वान किया। पुण्यतिथि कार्यक्रम को सुनील दास, मुखिया मनोज पासवान, दिलीप दास, स्याम बिहारी यादव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी गायक विकाश लहरी ने गीत संगीत के माध्यम से शहीद चिंतामन यादव के जीवनी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का आयोजन राम बाबू यादव, सुरेंद्र यादव ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।