मतदाता जागरूकता रथ को डीसी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मतदाता जागरूकता रथ को डीसी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवानामतदाता जागरूकता रथ को डीसी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवानामतदाता जागरूकता रथ को डीसी ने हरी झंडी
चतरा प्रतिनिधि विधानसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय झारखण्ड राँची से प्राप्त 2 एलईडी स्क्रीनयुक्त प्रचार वाहन चतरा पहुंचा। इसको लेकर बुधवार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चतरा रमेश घोलप ने समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार रथ 27-चतरा (अ0जा0) एवं 26-सिमरिया (अ0जा0) क्षेत्रान्तर्गत विगत चुनावों में जिन मतदान केन्द्रों का मतदान प्रतिशत राष्ट्रीय औसत से कम रहा है अथवा जिन मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम मतदान हुआ है, उन सभी मतदान केन्द्रों के मतदाताओं को जागरूक करेंगा। यह प्रचार रथ सभी प्रखण्डों, सभी पंचायतों, ग्रामों, हाट बाजारों, शहरी क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार कर मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य करेंगी। इस मौके पर उपायुक्त के अलावा जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, गोपनीय प्रभारी पदाधिकारी, सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर समेत स्वीप कोषांग के कर्मी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।