मंजुराही और परहियाडीह के बीच पुल निर्माण का सपना ग्रामीणों को नहीं हुआ पुरा
मंजुराही और परहियाडीह के बीच पुल निर्माण का सपना ग्रामीणों को नहीं हुआ पुरामंजुराही और परहियाडीह के बीच पुल निर्माण का सपना ग्रामीणों को नहीं हुआ
प्रतापपुर निज प्रतिनिधि प्रतापपुर प्रखंड रामपुर पंचायत अंतर्गत मंजुराही और परहियाडीह गांव के बीच पुल निर्माण नहीं होने से बरसात के दिनों में एक दर्जन से अधिक गांव प्रभावित हो जाता है। और बन जाता है टापू। इस पुल निर्माण को करवाने को लेकर मंत्री, सांसद विधायक, पंचायत के मुखिया, प्रखंड एवं जिला प्रशासन को भी अवगत कराया गया है। परंतु आज तक पुल का निर्माण कार्य नहीं होने से बरसात के दिनों में एक दर्जन से अधिक गांव प्रभावित हो जाता है। और प्रखंड मुख्यालय से उनका सम्पर्क टूट जाता है। वहीं लोगों को बीमार पड़ने पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मंजुराही और परहियाडीह गांव के समीप पुल निर्माण कार्य नहीं होने से बरसात के दिनों में जिन गांवों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट जाता है। कितना सांसद विधायक मंत्री बदल गये, परन्तु आज तक उक्त स्थल पर पुल का निर्माण नहीं हो पाया। गांव के लोगों का पुल निर्माण का सपना अधूरा ही रह गया। जिन गांवों का प्रखंड मुख्यालय से सम्पर्क टूट जाता है। उनमें मुख्य रूप से मंजुराही, पिंडरवाडोब, कोलमालहन, कसमार, रामपुर, गेरूआ, परहियाडीह आदि गांव मुख्य रूप से शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।