Hindi Newsझारखंड न्यूज़चतराAnimals Block Roads in Mayurhand Commuters Face Daily Struggles

सड़क पर पशुओं का है राज, राहगीर परेशान

सड़क पर पशुओं का है राज, राहगीर परेशानसड़क पर पशुओं का है राज, राहगीर परेशानसड़क पर पशुओं का है राज, राहगीर परेशानसड़क पर पशुओं का है राज, राहगीर परेशानसड़

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराWed, 11 Sep 2024 01:00 PM
share Share

मयूरहंड, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र की हुसीया पंचायत के गणेशपुर, बमंडीह गांव के सड़क पर पशुओं का राज रहता है। सड़क किनारे दर्जनों पशु बांध दिए जाते हैं। सड़क के तीन भाग पर पशु खड़े या फिर आराम से बैठे हमेशा नजर आते हैं। खासकर सुबह शाम को सड़क से गुजरना मुश्किल होता है। पशुओं के कारण राहगीरों को बहुत परेशानी होती है। पशुपालक सड़क को अपनी जागीर समझ बैठे हैं। प्रशासन भी मौन है। जबकि आए दिन सड़क पर मवेशी के कारण दुर्घटना होते रहती है। मयूरहंड में ऐसे दर्जनों गांव हैं जहां की सड़कों पर पशुओं से पशुपालकों का अतिक्रमण रहता है। सड़क नहीं बनने पर वही ग्रामीण आंदोलन करते हैं जब सड़क सरकार द्वारा बनाया जाता है तो उस भारी भरकम रुपए खर्च के बाद सड़क से रहगीरों को नहीं पशुओं को लाभ मिलता है। राहगीर पूर्व की भांति परेशान का परेशान ही रहते हैं। और फिर सरकार के मत्थे थोप दिया जाता है कि विकास नहीं हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख