सरकार हमारी मांगो को नहीं मानती है तो करेंगे आंदोलन : कांता कुमारी
सरकार हमारी मांगो को नहीं मानती है तो करेंगे आंदोलन : कांता कुमारीसरकार हमारी मांगो को नहीं मानती है तो करेंगे आंदोलन : कांता कुमारीसरकार हमारी मांगो
इटखोरी निज प्रतिनिधि प्रखंड कार्यालय परिसर में सरकार से विभिन्न मांगों के समर्थन में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका वर्कर्स यूनियन के तहत सेविका संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष पुष्पा कुमारी की अध्यक्षता में इटखोरी परियोजना की सेविका-सहायिका ने बैठक में भाग लिया ।इस दौरान सेविका-सहायिका संघ ने अपनी मांगों में सेविका सहायिका को स्थाई करने, जब तक स्थायीकरण नहीं किया जाता है तब तक संविदा कर्मी का दर्जा देने देते हुए न्यूनतम मजदूरी लागू किए जाने राज्य सरकार द्वारा घोषित प्रत्येक वर्ष 500 रूपए सेविका एवं 250 सहायिका की देय राशि को बढ़ाकर 1000 रूपए सेविका एवं 500 रूपए सहायिका का किये जानें एवं इसे बिना किसी शर्त के लागू किये जानें। ईपीएफ योजना लागू करते हुए सेवा निवृत्ति के पश्चात एक मुफ्त 500000 रूपए सेविका एवं 300000 रूपए सहायिका को राशि दिए जानें एव सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन लागू किए जाने। महिला पर्यवेक्षिका की बहाली को केंद्र सरकार के द्वारा निर्धारित 50 प्रतिशत आरक्षण एवं उम्र सीमा समाप्त करते हुए वरीयता के आधार पर सीधे प्रोन्नति दिए जाने। सरकारी विद्यालय के मध्याम भोजन योजना की तरह आंगनबाड़ी केंद्र में पूरक पोषाहार की राशि अग्रिम एवं बाजार दर पर उपलब्ध करवाये जाने। कार्यकाल में सेविका या सहायिका की मृत्यु होने की स्थिति में अनुकंपा के आधार पर चयन में शर्तों को हटाते हुए अन्य विभागों की भांति उसके परिवार के सदस्यों को किए जाने की मांग किया है। इस दौरान सेविका-सहायिका संघ की जिला सचिन कांता कुमारी प्रखंड अध्यक्ष पुष्पा कुमारी ने कहा कि यदि सरकार के द्वारा इन मांगों पर विचार नहीं किया जाता है तो बाध्य होकर जिले के सभी सेविका सहायिका राज्य स्तरीय हड़ताल पर जाएंगे। बैठक के दौरान सैकड़ो की संख्या में सेविका व सहायिका उपस्थित थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।