Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsACB Arrests Panchayat Secretary Khushboo Kumari for Taking Bribe in Ichak

रिश्वत लेते पंचायत सचिव को एसीबी ने किया गिरफ्तार

सिमरिया में एसीबी की टीम ने इचाक पंचायत की सचिव खुशबू कुमारी को अबुआ आवास के लिए 30 हजार की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया। शिकायत के बाद एसीबी ने जांच की और बानादाग में रिश्वत लेते समय उन्हें रंगे हाथों...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराThu, 24 Oct 2024 02:38 AM
share Share
Follow Us on

सिमरिया, निज प्रतिनिधि। एसीबी के टीम ने बुधवार को इचाक पंचायत के पंचायत सचिव खुशबू कुमारी को अबुआ आवास मे घूस लेते हुए गिरफ्तार करने मे सफल रही। मिली जानकारी के अनुसार पंचायत सचिव खुशबू कुमारी पुंडरा के साथ इचाक पंचायत के भी कार्य भार संभाल रही थी। इस दौरान इचाक पंचायत के नावाटांड निवासी सोनिया देवी पति प्रकाश महतो से अबुआ आवास के लिए तीस हजार की मांग की थी। प्रकाश महतो ने पंचायत सेवक से राशि आने के बाद पैसा देने की आरजू बिनती किया, परंतु कोई सुनने को तैयार नही थी। प्रकाश ने इस बाबत एसीबी से शिकायत की तो टीम ने पहले आकर तहकीकात की। बाद मे रिश्वत की राशि बुधवार को बानादाग मे लेने के लिए बुलाई। बानादाग मे पहले से घात लगाये टीम ने खुशबू को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर हजारीबाग ले गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें