हेमंत सोरेन के शपथ को लेकर रांची के ट्रैफिक में बदलाव, कहां रूट बंद और शहर में प्रवेश-बाहर जाने के रास्ते
- झारखंड सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को मोरहाबादी मैदान में होगा। इसे लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में न सिर्फ बदलाव किया गया है, बल्कि कई मार्गों में वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
झारखंड सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को मोरहाबादी मैदान में होगा। इसे लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में न सिर्फ बदलाव किया गया है, बल्कि कई मार्गों में वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है।
रात 10 बजे तक भारी वाहनों की नो एंट्री
जारी आदेश के अनुसार, इसके तहत गुरुवार को दिन के 12 से रात आठ बजे तक शहर में ई-रिक्शा के अलावा छोटे-बड़े मालवाहक का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा। वहीं, सुबह आठ से रात दस बजे तक भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोक लगाई गई है।
इन मार्गों पर परिचालन पूरी तरह से बंद
जारी आदेश के अनुसार, गुरुवार दिन के ग्यारह बजे से रात आठ बजे तक बूटीमोड़ चौक से रिम्स चौक, करमटोली चौक, एसएसपी आवास चौक से रणधीर वर्मा चौक और जेल चौक से करमटोली चौक तथा करमटोली चौक से टीआरआई मोड़ तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश और परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा। इस मार्ग में कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाहनों को भी जाने की अनुमति रहेगी।
1. गुरुवार को बूटी मोड़ चौक से करमटोली चौक से आने वाले वाहन बूटी मोड़ से खेलगांव चौक, कोकर होते हुए मेन रोड में प्रवेश कर सकते हैं।
2. रातू काठीटाड़, नगड़ी से सामान्य वाहन से शहर में प्रवेश करने के लिए कटहल मोड़ होते हुए तथा नयासराय, नया हाईकोर्ट के रास्ते एचईसी गेट।
3. शहर के अंदर प्रवेश करने के लिए नेवरी रिंग रोड, बूटी मोड़ और खेलगांव चौक होते हुए आ सकते हैं।
4. बोड़ेया रिंग रोड से मोरहाबादी मैदान की ओर आने वाले वाहन नेवरी रिंग रोड से बूटी मोड़, खेलगांव, कोकर होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे।
यहां तक ही वाहनों को आने की अनुमति
कांके से रांची बोड़िया तक
खूंटी से रांची बिरसा चौक
गुमला से रांची कटहल मोड़
पलामू से रांची पंडरा तक़
सिमडेगा से रांची आईटीआई
जमशेदपुर से रांची दुर्गा सोरेन चौक
जमशेदपुर से रांची कुसई
कांके पतरातू से रांची कांके रिंग रोड
बूटी मोड़ से रांची बूटी मोड़
पास वाले वाहनों की पार्किंग यहां होगी
● लाल पासयुक्त वाहन : मंच के पीछे वाहन पार्क करेंगे
● हरा पासयुक्त वाहन : ऑक्सीजन पार्क के विपरीत वाहन पार्क
● नीला पासयुक्त वाहन : बापू वाटिका के बगल ग्राउंड में पार्किंग
● पीला पासयुक्त वाहन : फुटबॉल मैदान तथा सड़क किनारे खाली स्थान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
प्रशासन की अपील
पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि गुरुवार को दिन के ग्यारह बजे से लेकर रात आठ बजे तक अरगोड़ चौक, सहजानंद चौक, न्यू मार्केट चौक, हॉटलिप्स चौक, राम मंदिर चौक सड़क का उपयोग कम से कम करें।
ऑटो और ई-रिक्शा यहां नहीं चलेंगे
● दिन के 11 से रात्रि 8 बजे तक अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, न्यू मार्केट चौक, हॉटलिप्स चौक, राम मंदिर (कांके रोड), चांदनी चौक (कांके) के बीच ऑटो, ई-रिक्शा का प्रवेश बंद रहेगा।
● पिस्का मोड़ चौक से न्यू मार्केट के बीच।
● पिस्का मोड़ से न्यू मार्केट के बीच परिचालन वर्जित रहेगा।
● एसएसपी आवास से रेडियम चौक के बीच प्रवेश नहीं।
● बिग बाजार चौक से कडरू ब्रिज के नीचे चौक तक।
● बोड़ेया रिंग रोड से मोरहाबादी मैदान की ओर।
● कांके राम मंदिर चौक से सिदो-कान्हू मोड़ से एटीआई तक।
● सिदो-कान्हू गोंदा से डीएसपीएमयू मोड़ तक।
● बुटीमोड़ चौक से रिम्स चौक, रिम्स चौक से करमटोली चौक, करमटोली चौक से एसएसपी आवास चौक, रणधीर वर्मा चौक तथा जेल चौक से करमटोली चौक तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन वर्जित रहेगा। (कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाहन/आकस्मिक वाहन को छोड़कर)।
शहर से बाहर जाने के रास्ते
1. मान्य पैलेस से ट्रायबल रिसर्च इंस्टीट्यूट, करमटोली होकर अपने गंतव्य तक जाएंगे।
2. कांके रोड, रातू रोड एवं रेडियम चौक की तरफ से बोड़ेया रोड जेल चौक, करमटोली चौक, ट्राइबल रिसर्च इंस्टीट्यूट मोड़ होकर जाएंगे।
3. कांके लालपुर चौक, कांटाटोली, कोकर, खेलगांव, बूटी मोड़ चौक से नेवरी रिंग रोड होकर जाएंगे।
4. जेल चौक से करमटोली और करमटोली से बूटी मोड़ जाने वाले वाहन जेल चौक से लालपुर चौक, से कोकर होते हुए बूटी मोड़ जाएंगे।