Hindi Newsझारखंड न्यूज़chances of rain in jharkhand for next three days winds blow at speed of 40 km imd weather update

झारखंड में अगले तीन दिनों तक बारिश के आसार, चलेंगी 40 KM की स्पीड से हवाएं

  • मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न क्षेत्र के कारण यह आंध्र और ओडिशा के तटीय इलाकों की ओर बढ़ रहा है। इसका झारखंड पर भी असर पड़ेगा और अगले तीन दिन तक रहेगा।

Devesh Mishra हिन्दुस्तान, रांचीWed, 25 Sep 2024 07:40 AM
share Share

Jharkhand weather: रांची समेत झारखंड में अगले तीन दिन बारिश होने के आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य में बुधवार को सभी स्थानों पर हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है। लेकिन, उसके बाद 27 सितंबर तक रुक-रुक कर बारिश होगी।

बारिश को लेकर येलो अलर्ट

इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश का होने के येलो अलर्ट और गरज के साथ वज्रपात होने की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रतिघंटा हवा चल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में 25 से 27 सितंबर के बीच पूरे राज्य में गहरे बादल छाए रहेंगे। राजधानी समेत विभिन्न भागों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। 25 को राज्य के सभी स्थानों पर बारिश होने का अनुमान है।

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न क्षेत्र के कारण यह आंध्र और ओडिशा के तटीय इलाकों की ओर बढ़ रहा है। इसका झारखंड पर भी असर पड़ेगा और अगले तीन दिन तक रहेगा। कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के मध्य हिस्से में एक निम्नदबाव बनने की वजह से झारखंड का मौसम प्रभावित होगा।

मॉनसून पिछले 24 घंटे से सक्रिय

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में मानसून पिछले 24 घंटे से सक्रिय है। इस सिस्टम के कारण राज्य में कोल्हान के जिलों समेत कई भागों में बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश पूर्वी सिंहभूम में 72 मिमी बारिश हुई। गोड्डा में 48.2 मिमी, हजारीबाग में 44.5, जामताड़ा में 40.2, दुमका में 32.8, बोकारो 29.6, रामगढ़ 26.4, जमशेदपुर में 26.0, गिरिडीह 19.0 मिमी समेत राज्य के पश्चिम बंगाल से सटे जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई। रांची में छिटपुट बारिश हुई। राज्य में एक जून से लेकर अब तक 948 मिमी बारिश हुई हुई, जो सामान्य 984.7 मिमी से मात्र चार फीसदी कम है। वहीं, रांची में इस सीजन के दौरान 1162.3 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से 16 फीसदी अधिक है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें