Hindi Newsझारखंड न्यूज़चक्रधरपुरWomen Groups in Rourkela Steel Plant Combat Dengue Spread

डेंगू को लेकर महिला समूह ने किया जागरूक

राउरकेला इस्पात संयंत्र के टाउन इंजीनियरिंग विभाग की जन स्वास्थ्य इकाई के सहयोग से, सेक्टर-4 की महिला समूहों ने डेंगू के प्रसार को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। स्वेच्छाकर्मियों की टीम ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरThu, 5 Sep 2024 12:35 AM
share Share

राउरकेला। राउरकेला इस्पात संयंत्र के टाउन इंजीनियरिंग विभाग की जन स्वास्थ्य इकाई द्वारा डेंगू के प्रसार को रोकने और नियंत्रित करने के प्रयासों में योगदान देते हुए इस्पात शहर के सेक्टर-4 की महिला समूहों ने अपना हाथ बंटाया है। समूह ने जागरूकता पैदा करने और क्षेत्र में संभावित मच्छर के प्रजनन स्थलों को नष्ट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। संयंत्र से चुने गए साठ स्वेच्छाकर्मियों की टीम और महिला समूहों ने घरों, बाजार क्षेत्रों और झुग्गी बस्तियों में जाकर लोगों को डेंगू की रोकथाम के बारे में जागरूक कर रहे हैं। वे जागरूकता पैदा करने के लिए सूचना, शिक्षा और संचार (आईईसी) सामग्री जैसे पर्चे वितरित करने में भी मदद कर रहे हैं। संभावित प्रजनन स्थलों को खत्म करने के लिए व्यक्तिगत तौर पर शहरवासियों और दुकानदारों को अपने घरों और आस-पास सफाई बनाए रखने के लिए नोटिस जारी किए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें