Hindi Newsझारखंड न्यूज़चक्रधरपुरVande Bharat Express Belgian Tourist Recovers Lost Wallet Thanks to Indian Railway Staff

राउरकेला के सीटीआई ने विदेशी पर्यटक का पर्स लौटाया

हावड़ा से राउरकेला जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में एक बेल्जियम के पर्यटक एस जेन मार्क का मनी पर्स छूट गया था। रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ ने उसे पर्स लौटाने में मदद की। पर्स में 3600 रुपए, 45 यूरो और 6...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरFri, 18 Oct 2024 03:35 PM
share Share

हावड़ा से राउरकेला जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक विदेशी पर्यटक का मनी पर्स ट्रेन में छूट गया था जिसे रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ को मिला। उक्त पर्स को राउरके ला मुख्य टिकट निरीक्षक रंजन कुमार मिश्रा ने विदेशी पर्यटक को सकुशल लौटा दिया। बताया जाता है कि 17 अक्टूबर को वंदे भारत एक्सप्रेस के ई-1 में अपने तीन सहयोगियों के साथ यात्रा कर रहे बेल्जियम निवासी एस जेन मार्क का पर्स ट्रेन में छूट गया था। पर्स ट्रेन के पेंट्री कार के मैनेजर को मिला जिसे उसने राउरकेला टिकट चेकिंग स्टाफ सह सीटीआई रंजन कुमार को सौंप दिया था। सीटीआई रंजन कुमार ने काफी मशक्कत के बाद विदेशी पर्यटक का फोन नंबर निकालकर उसे फोन कर उसके ट्रेन में पर्स छूट जाने की जानकारी देकर राउरके ला स्टेशन बुलाया। उन्होंने विदेशी पर्यटक मार्क को उनका पर्स सौंप दिया। पर्स में इंडियन करंसी 3600 रुपए और 45 यूरो के अलावा उनका 6 एटीएम कार्ड सहित अन्य कागजात थे जो उन्हें सकुशल वापस लौटा दिया गया। मार्क अपने तीन साथियों के साथ राउरकेला से गुमला के लिए निकल चुके थे। वे कुंआरमुंडा से राउरकेला आकर अपना पर्स वापस लिया। विदेशी पर्यटक मार्क ने भारतीय रेलवे सह रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ का धन्यावाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर विदेशी पर्यटक के साथ उसके साथी तथा राउरकेला के टिकट चेकिंग स्टाफ मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें