झारसगुड़ा रेलवे यार्ड में मालगाड़ी की दो बोगी बेपटरी
चक्रधरपुर रेल मंडल के झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह एक मालगाड़ी की दो बोगियाँ बेपटरी हो गईं। इस घटना के कारण झारसुगुड़ा यार्ड की लाइन नंबर एक और दो पर यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन हावड़ा-मुंबई...
चक्रधरपुर।चक्रधरपुर रेल मंडल के झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन पर मेन लाईन से यार्ड में मालगाड़ी को प्लेस करने के दौरान दो बोगी बेपटरी हो गई है। जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह सात बजे चक्रधरपुर रेल मंडल के झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह करीब साढे सात बजे एन.केडीटीआर नामक मालगाड़ी को झारसुगुड़ा यार्ड में अप लूपलाईन नंबर एक पर प्लेस किया जा रहा था। इसी दौरान मालगाड़ी के दो बीगी नंबर ईसीआर 8500 और ईसीआर 8227 बेपटरी हो गई है। जिस कारण झारसुगुड़ा यार्ड का लाईन नंबर एक और दो पर यातायात प्रभावित हो गई है। यार्ड लाईन पर मालगाड़ी बेपटरी होने के कारण हावड़ा मुंबई मुख्य मार्ग पर ट्रेनों को परिचालन में कोई असर नहीं पड़ने की बात कही जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।