Train Derailment Disrupts Traffic on Chakradharpur Railway Line रॉक्सी बिमलगढ़ रेल खंड में मालगाड़ी के पांच डिब्बे बेपटरी, ट्रेनों का आवागमन ठप, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsTrain Derailment Disrupts Traffic on Chakradharpur Railway Line

रॉक्सी बिमलगढ़ रेल खंड में मालगाड़ी के पांच डिब्बे बेपटरी, ट्रेनों का आवागमन ठप

चक्रधरपुर रेल मंडल के रॉक्सी बिमलगढ़ रेल मार्ग पर देर रात एक मालगाड़ी के पांच डिब्बे बेपटरी हो गए, जिससे ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया। घटना की जानकारी के बाद रेलवे अधिकारी और मेंटेनर मौके पर पहुंचकर राहत...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरMon, 19 May 2025 05:27 AM
share Share
Follow Us on
रॉक्सी बिमलगढ़ रेल खंड में मालगाड़ी के पांच डिब्बे बेपटरी, ट्रेनों का आवागमन ठप

चक्रधरपुर,संवाददाता। चक्रधरपुर रेल मंडल के रॉक्सी बिमलगढ़ रेल मार्ग पर देर रात मालगाड़ी के पांच डिब्बे बेपटरी होने से इस मार्ग में ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया। बताया जाता है कि शनिवार देर रात लगभग साढ़े 12 बजे राक्सी बिमलगढ़ रेलवे स्टेशन के बीच माल लोडिंग के लिए जा रही एक मालगाड़ी के पांच डिब्बे बैटरी हो गए। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआर एम तरुण हुरिया एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंच कर बेपटरी हुए मालगाड़ी के डिब्बों को पटरी में लाने में कार्य में जुट गए। बताया जाता है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद देर रात को ही राजखरसावां, बंडामुंडा और डांगुवापोशी के ट्रैक मेंटेनरों की टीमें मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट गई।

हैवी क्रेन के माध्यम से बेपटरी हुए डिब्बों को पटरी पर लाने एवं पटरी को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है। रविवार अपराह्न तक पटरियों को दुरुस्त करने का कार्य जारी था। इस रेल खंड लगातार हो रहे ट्रेनों के बेपटरी होने की घटना से रेलकर्मी सकते में है। माल लोडिंग के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने और दक्षिण पूर्व रेलवे में के राजस्व वृद्धि में महत्वपूर्व भूमिका निभाने वाले चक्रधरपुर रेल मंडल के रॉक्सी बिमलगढ़ रेल खंड में लगातार हो रही बेपटरी की घटनाओं की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।