झारसगुड़ा रेलवे यार्ड में मालगाड़ी की दो बोगी बेपटरी
चक्रधरपुर रेल मंडल के झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह एक मालगाड़ी की दो बोगियाँ बेपटरी हो गई। यह घटना लाइन नंबर एक पर हुई, जिससे वहां ट्रेनों के परिचालन पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ा। बेपटरी हुई...
चक्रधरपुर, संवाददाता । चक्रधरपुर रेल मंडल के झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन पर मेन लाईन से यार्ड में मालगाड़ी को प्लेस करने के दौरान दो बोगी बेपटरी हो गई है। जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह करीब साढे सात बजे चक्रधरपुर रेल मंडल के झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन यार्ड के लाईन नंबर वन पर एन.केडीटीआर नामक मालगाड़ी को प्लेस किया जा रहा था। इसी दौरान मालगाड़ी के दो बीगी नंबर ईसीआर 8500 और ईसीआर 8227 बेपटरी हो गई है। बोगी के चार ह्वील पटरी से बेपटरी हो गया। इसके बाद झारसुगुड़ा रेलवे यार्ड से क्रेन लाकर बेपटरी हुई मालगाड़ी को पुन: पटरी पर लाने का काम शुरु कर दिया गया। यह हादसा यार्ड के लाईन संख्या एक पर होने के कारण लाईन संख्या एक और दो प्रभावित हुआ। वहीं हावड़ा मुबई मुख्य मार्ग पर ट्रेनों के परिचालन पर इसका कोई खास असर नहीं हुआ और ट्रेनों का परिचालन समान्य रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।