महुलडीहा रेल क्रॉसिंक पर बैरियर हुआ लॉक, फंसीं सांसद
सोनुवा में एनएच 320डी पर महुलडीहा रेल फाटक अचानक लॉक हो गया। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सांसद के निजी सहायक ने रेल कर्मचारियों से समस्या की जानकारी ली। फाटक को ठीक करने में तकनीकी विभाग...
सोनुवा, संवाददाता। एनएच 320डी के सोनुवा व गोईलकेरा के बीच सोनुवा रेलवे स्टेशन समीप स्थित महुलडीहा रेल फाटक में रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे अचानक खराबी आ गयी। जिससे रेलवे फाटक पूरी तरह लॉक हो गया। फाटक के नहीं खुलने से एनएच 320डी पर रेल फाटक के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। फाटक के अचानक बंद हो जाने से सड़क जाम में क्षेत्र भ्रमण से चक्रधरपुर वापस लौट रही सिंहभूम जोबा माझी भी रेल फाटक जाम से फंस गयी। वह करीब पंद्रह मिनट तक रेल फाटक के पास फंसी रही। घटना के बाद सांसद के निजी सहायक ने रेल कर्मचारियों से फाटक की समस्याओं की जानकारी लेने के बाद जल्द दुरुस्त करने की बात कही। लेकिन, काफी देर तक इंतजार करने के बाद जब रेल फाटक नहीं खुला तो सांसद का वाहन दूसरे रास्ते से चक्रधरपुर की रवाना हो गई। रेलवे फाटक के गेटमैन ने बताया कि किसी ने बंद रेल फाटक को उठाने की कोशिश की। जिससे रेल फाटक अचानक लॉक हो गया। घटना की सूचना पर रेल फाटक पहुंचे रेलवे के तकनीकी विभाग के कर्मियों द्वारा रेल फाटक में आयी खराबी को दुरुस्त करने का काम कर रहे थे। समाचार लिखे जाने तक रेल फाटक मरम्मत कार्य चल रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।