मनोहरपुर और आनंदपुर में तीन सर्पदंश के शिकार
विगत दो दिनों में मनोहरपुर और आनंदपुर प्रखंड में सर्पदंश से एक स्कूली छात्रा समेत तीन लोग सर्पदंश के शिकार हो गये। सभी का इलाज मनोहरपुर
मनोहरपुर । विगत दो दिनों में मनोहरपुर और आनंदपुर प्रखंड में एक स्कूली छात्रा समेत तीन लोग सर्पदंश के शिकार हो गये। सभी का इलाज मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक विगत शनिवार की सुबह मनोहरपुर प्रखंड के काशीपुर गांव में टीनू केराई ( 22 ) लघुशंका के लिए घर से बाहर निकला तो एक सांप ने उसके बाएं पैर में काट लिया। परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। फिलहाल वह खतरे से बाहर है। वहीं शनिवार की रात करीबन 8 बजे आनंदपुर प्रखंड के तेनताड़ी गांव में कोबरा सांप के डंसने से गांव के विल्सन भेंगरा ( 36 ) नामक एक व्यक्ति की हालत गंभीर हो गई। परिजन उसे इलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी लेकर आए। जहां इलाज होने के बाद उसकी हालत में सुधार है। वहीं तीसरी घटना रविवार सुबह आनंदपुर की है, जहां अवस्थित झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय की एक छात्रा फुलमनी डांग ( 18 ) रविवार सुबह अन्य छात्राओं के साथ पीटी के लिए स्कूल के बाहर मैदान में थी। मैदान में दौड़ने के क्रम में उसका पैर एक सांप पर पड़ गया। इस दौरान सांप ने उसे डंसा या नहीं, यह स्पष्ट पता नहीं चल सका। परंतु भय और दहशत की वजह से उसकी हालत बिगड़ गई। स्कूल प्रबंधन के लोग तत्काल उसे इलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी लेकर आए। जहां उसकी हालत में सुधार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।