Hindi Newsझारखंड न्यूज़चक्रधरपुरTeachers Strike Disrupts Education at Kasturba Gandhi Residential School in Chakradharpur

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मियों ने की हड़ताल, दोपहर बाद समाप्त

अपनी मांगों को लेकर चक्रधरपुर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के वार्डेना, शिक्षिका एवं शिक्षकेत्तर कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं। जिस कारण कस्तूरबा

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरWed, 16 Oct 2024 12:37 AM
share Share

चक्रधरपुर, संवाददाता । अपनी मांगों को लेकर चक्रधरपुर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के वार्डेना, शिक्षिका एवं शिक्षकेत्तर कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं। इस कारण कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में पढ़ाई पूरी तरह बंद है। इस संबंध में चक्रधरपुर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तपन कुमार सत्पथी ने बताया कि रात्रि से ही सभी शिक्षिकाएं हड़ताल पर चली गई हैं। इस कारण मंगलवार को विद्यालय में पढ़ाई पूरी तरह बाधित रहा। उन्होंने बताया कि दुर्गापूजा को लेकर सभी छात्राएं अपने घर चली गई हैं। लेकिन दुर्गापूजा की छुट्टी समाप्त हो गया है, आज से विद्यालय खुलना था। लेकिन शिक्षिकाओं के हड़ताल के कारण कोई छात्राएं विद्यालय नहीं आईं। उन्होंने कहा कि शिक्षिकाओं ने हड़ताल पर जाने से पूर्व विद्यालय परिसर में नोटिस भी नहीं चिपकाया है। इस कारण कई छात्रा पहुंची भी होगीं तो वह वापस अपने घर चली गई होगीं। उन्होंने कहा कि अब अचार संहित लग गया है। बुधवार से स्वत: सभी शिक्षिकाएं विद्यालय आएंगी और छात्राओं को विद्यालय में रिसिव करेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें