पी जे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस
चक्रधरपुर में पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि एम मुराली कृष्ण ने...
चक्रधरपुर।गुरुवार को पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पंप रोड शत्रुघ्न नगर, चक्रधरपुर में डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्ण का जन्मदिन के पावन अवसर पर शिक्षक दिवस काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया काफी बच्चे भाग लिए जिसमें प्रथम स्थान पर शृष्टि मुखी द्वितीय स्थान पर सौम्या सोम एवं तृतीय स्थान पर मनकृत मुखी आए। वहीं आज के मुख्य अतिथि श्रीमान एम मुराली कृष्ण के सौजन्य से विद्यालय को 20 प्रति बेंच- डेस्क का प्लाई का सारा खर्च उनके द्वारा सप्रेम भेंट किए। साथ रेल के उछक के और एक अधिकारी श्रीमान रमेश शर्मा जी के सौजन्य से विद्यालय को माइक का पुरा सेट एवं सभी आचार्य दीदी जी को डायरी कलम सप्रेम भेंट किया गया जो इन दोनों का विद्यालय परिवार सदैव आभारी रहेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि रेल के चीफ लोको इंस्पेक्टर चक्रधरपुर एम मुराली कृष्ण, संघ के प्रांतीय सेवा प्रमुख मोहन कच्छप, अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष दमयंती नाग, विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद चंद्र प्रधान द्वारा संयुक्त रुप से डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन के तस्वीरें पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्ज्वलित कर प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य सौभिक घटक ने किया वहीं प्रधानाचार्य द्वारा अतिथियों का परिचय कराते हुए मुख्य अतिथि को श्रीफल एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक नृत्य किए जो सबका मन मोह लिए वहीं बच्चों द्वारा एक नाटक प्रस्तुत किए जो गुरु शिष्य पर आधारित था। मुख्य अतिथि मुराली ने अपने उद्वोधन में कहा की एक शिक्षक का समाज में एक बहुत ही महत्वपूर्ण दायित्व होता है। आगे उन्होंने कहा की कोई डॉक्टर बन जाता है कोई इंजीनियर बन कर पैसा कमाता परंतु कोई एक सच्चा राष्ट्र भक्त बनाता है तो वह है सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय करता है। पहली बार स्वतंत्रता दिवस पर आया और बच्चों का कार्यक्रम देखा और उनके संस्कार से काफी प्रभावित हुआ।
वहीं प्रधानाचार्य आनंद चंद्र प्रधान ने सभी को शिक्षक दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं दी साथ ही कहा की साथियों, शिक्षक दिवस का दिन अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान व आभार प्रकट करने का दिन है। शिक्षक ही हमारे जीवन से अज्ञानता के अंधकार को दूर कर उसे ज्ञान के प्रकाश से भरते हैं। शिक्षक हमें सिर्फ पढ़ाते नहीं हैं, वे हमारे भविष्य को आकार भी देते हैं। हमें जिम्मेदार नागरिक बनाते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में जय श्री दास, शांति देवी, मीना कुमारी, निशा किरण बानरा, रेणुका प्रधान,अभय महतो, चांदनी जोंको, आदि का योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।