आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम को लेकर बीडीओ ने की बैठक
आनंदपुर प्रखंड सभागार में बीडीओ जयंत जेरोम लड़का की अध्यक्षता में बैठक हुई। 30 अगस्त से 13 सितंबर तक चलने वाले 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम की सफलता पर चर्चा की गई। शिविर सभी पंचायतों...
आनंदपुर, संवाददाता 30 अगस्त से 13 सितंबर तक चलने वाले कार्यक्रम आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार की सफलता को लेकर बुधवार को आनंदपुर प्रखंड सभागार में एक बैठक बीडीओ जयंत जेरोम लड़का की अध्यक्षता में की गई। बैठक में बैंक कर्मी, बिजली, स्वास्थ्य व पशुपालन विभाग, अंचल कर्मी, बाल विकास परियोजना के अधिकारियों के अलावा सभी राजनीतिक व स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे। बीडीओ जयंत जेरोम लड़का ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी पंचायत में शिविर आयोजन किया जाएगा। जिसमे ग्रामीण अपनी समस्या का निदान को लेकर शिविर में पहुंचे और अपनी अपनी आवेदन देकर सरकार द्वारा चलाये जा रहे महत्त्वकांक्षा योजनोंओं का लाभ जरूर उठाएं। शिविर में सभी विभागों के सक्षम अधिकारी मौजूद होकर लोगों की समस्या निपटायेंगे। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। वही कार्यक्रम तिथिवार व स्थान इस प्रकार है:-3 सितम्बर को रुँगीकोचा पंचायत के प्रा०वि० उण्डुदा मैदान (हनुमानकोचा) में, 4 सितम्बर को आनंदपुर पंचायत के उ०उ०वि०,आनन्दपुर मैदान, 6 सितम्बर को झारबेड़ा पंचायत के म०वि०बान्दुनासा स्कूल मैदान, 9 सितम्बर को बेडाकेन्दूदा पंचायत के म०वि० मोरंग स्कूल मैदान,10 सितम्बर को बिंजु पंचायत के सं०जो०हाई स्कूल चारबंदिया मैदान में, 12 सितम्बर को रोबोकेरा पंचायत के रा०बु०वि०, रोबकेरा मैदान में,13 सितम्बर को हारता पंचायत के म०वि० हँसाबेड़ा स्कूल मैदान में आयोजित किया जाएगा। शिविर सुबह 10 बजे से शाम के चार बजे या जब तक ग्रामीण रहेंगे। तब तक लगेगा। बैठक में जिला परिषद सदस्य विजय भेंगरा,मुखिया सुमन देवी, रविन्द्र सुक्ला, रियाड सुरीन,जयवंत एक्का, ब्लॉक ऑर्डिनेंस मुरलीधर महतो, जीवन मशी तोपनो समेत सभी विभाग के अधिकारी व प्रखंड के जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।