आरएसपी में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत नुक्कड़ नाटक
राउरकेला इस्पात सयंत्र के नगर इंजीनियरिंग द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेक्टर-14 के छात्रों ने जन
राउरकेला। राउरकेला इस्पात सयंत्र के नगर इंजीनियरिंग द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेक्टर-14 के छात्रों ने जन स्वास्थ्य इकाई के सहयोग से इस्पात सेंट्रल मार्केट के पास स्वच्छता ही सेवा के बैनर तले एक रोमांचक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। नाटक देखने और छात्रों का उत्साहवर्धन करने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक एकत्रित हुए। नाटक में उचित कचरा निपटान के माध्यम से अपशिष्ट प्रबंधन, खुले में शौच से जुड़े स्वास्थ्य जोखिम, जलीय और स्थलीय पारिस्थितिकी तंत्र पर एकल उपयोग प्लास्टिक के विनाशकारी प्रभाव और डेंगू और मलेरिया जैसी कीट जनित बीमारियों से निपटने के लिए स्वस्थ स्वच्छता प्रथाओं के महत्व पर ध्यान केंद्रित किया गया। नाटक का समन्वय स्कूल अधिकारियों और उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (नगर इंजीनियरिंग-जन स्वास्थ्य) दीपा लवंगारे, के नेतृत्व वाली जन स्वास्थ्य इकाई किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।