Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsSoutheast Railway Announces Special One-Way Trains from Howrah to Chakradharpur and Bokaro Steel City

9 को चलेगी हावड़ा से चक्रधरपुर व बोकारो के लिए वन वे स्पेशल ट्रेन

दक्षिण पूर्व रेलवे ने हावड़ा से चक्रधरपुर और बोकारो स्टील सिटी के लिए एक जोड़ी वन वे स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरWed, 9 Oct 2024 02:36 AM
share Share
Follow Us on

चक्रधरपुर । दक्षिण पूर्व रेलवे ने हावड़ा से चक्रधरपुर और बोकारो स्टील सिटी के लिए एक जोड़ी वन वे स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 08027 हावड़ा चक्रधरपुर वन वे स्पेशल ट्रेन हावड़ा स्टेशन से 9 अक्टूबर को 00.05 बजे खुलेगी और बरुला, फूलेश्वर, उल्लूबेरिया, बागनान, खड़गपुर, मेदिनीपुर, सालबोनी, चंद्रकोना रोड, विष्णुपुर, ओंडाग्राम, बाकुड़ा, छतना, झांटीपहाड़ी, सिरजम, इंद्रबील, मैत्यालशहर हाल्ट, आद्रा, गढ़ ध्रूवेश्वर, अनारा, कुस्तौर, पुरुलिया, तामना, कांटाडीह, उरमा, बाराभूम, बिरामडीह, नीमडीह, चांडिल, मानीकुई, कुंकी, कांड्रा, सीनी, महालीमुरुप, राजखरसांवा स्टेशन होते हुए चक्रधरपुर 11.00 बजे पहुंचेगी। उसी प्रकार ट्रेन नंबर 08029 हावड़ा बोकारो स्टील सिटी वन वे स्पेशल ट्रेन हावड़ा से 9 अक्टूबर को 00.05 बजे खुलेगी। यह ट्रेन बाउरिया, फूलेश्वर, ऊल्लूबेरिया, बागनान, खड़गपुर, मेदिनीपुर, सालबोनी, चंद्रकोना रोड, विष्णुपुर, ओंडाग्राम, बाकुड़ा, छतना, झांटीपहाड़ी, सिरजाम, इंद्रबील, आद्रा, शंका, रुकनी, संतालडीह, भोजूडीह, शेहबाबूडीह, तालगड़िया, महुदा, जामुनियाटांड, चंद्रपुरा, टूपकडीह स्टेशन में रुकते हुए बोकारो स्टील सिटी 09.00 बजे पहुंचेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें