9 को चलेगी हावड़ा से चक्रधरपुर और बोकारो के लिए वन वे स्पेशल ट्रेन
दक्षिण पूर्व रेलवे ने हावड़ा से चक्रधरपुर और बोकारो स्टील सिटी के लिए एक जोड़ी वन वे स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। ट्रेन 9 अक्टूबर को हावड़ा स्टेशन से सुबह 00.05 बजे खुलेगी और चक्रधरपुर 11.00 बजे...
चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे ने हावड़ा से चक्रधरपुर और बोकारो स्टील सिटी के लिए एक जोड़ी वन वे स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 08027 हावड़ा चक्रधरपुर वन वे स्पेशल ट्रेन हावड़ा स्टेशन से 9 अक्टूबर को 00.05 बजे खुलेगी और बरुला, फूलेश्वर, उल्लूबेरिया ,बागनान, खड़गपुर, मेदिनीपुर, सालबोनी, चंद्रकोना रोड, विष्णुपुर, ओंडाग्राम, बाकुड़ा, छतना, झांटीपहाड़ी, सिरजम, इंद्रबील, मैत्यालशहर हाल्ट, आद्रा, गढ़ ध्रूवेश्वर, अनारा, कुस्तौर, पुरुलिया जंक्सन, तामना, कांटाडीह, उरमा, बाराभूम, बिरामडीह, नीमडीह, चांडिल, मानीकुई, कुंकी, कांड्रा, सीनी, महालीमुरुप, राजखरसांवा स्टेशन में रुकते हुए चक्रधरपुर 11.00 बजे पहुंचेगी। उसी प्रकार ट्रेन नंबर 08029 हावड़ा बोकारो स्टील सिटी वन वे स्पेशल ट्रेन हावड़ा से 9 अक्टूबर को 00.05 बजे खुलेगी। यह ट्रेन बाउरिया, फूलेश्वर, ऊल्लूबेरिया, बागनान, खड़गपुर, मेदिनीपुर, सालबोनी, चंद्रकोना रोड, विष्णुपुर, ओंडाग्राम, बाकुड़ा, छतना, झांटीपहाड़ी, सिरजाम, इंद्रबील, आद्रा, शंका, रुकनी, संतालडीह, भोजूडीह, शेहबाबूडीह, तालगड़िया, महुदा, जामुनियाटांड, चंद्रपुरा, टूपकडीह स्टेशन में रुकते हुए बोकारो स्टील सिटी 09.00 बजे पंहुचेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।